होलिका की अग्नि में डालें ये चीजें, पैसों की तंगी होगी दूर
Images Source : Google
इस वर्ष होलिका दहन 7 मार्च, मंगलवार को पड़ रही है. होलिका दहन अनुष्ठान करने और प्रार्थना करने के लिए अलाव के चारों ओर इकट्ठा होकर चिह्नित करते हैं.
Images Source : Google
होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. प्रतिपदा तिथि पर रंगों और गुलाल से होली खेली जाती है.
Images Source : Google
होलिका दहन के दौरान कुछ चीजें अर्पित करने से सुख-समृद्धि, खुशहाली आने के साथ-साथ परिवार के हर सदस्यों को रोगों से निजात मिलती हैं. आइए जानते हैं क्या हैं वो चीजें.
Images Source : Google
स्वास्थ्य उत्तम रखना चाहिए हैं त ओ होलिका दहन के दिन नीम की 10 पत्तियां, छह लौंग और थोड़ा का कपूर का टुकड़ा ले लें औरअपने ऊपर से पांच या सात बार उतार अग्नि में डाल दें.
Images Source : Google
जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली पाने के लिए होलिका दहन के समय अग्नि में जौ या फिर चावल के कुछ दाने अर्पित करें. इस उपाय से आपके ऊपर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा.
Images Source : Google
व्यवसाय में तरक्की के लिए गेहूं की तीन बाली और अलसी की 6 बाली लेकर होलिका दहन के समय इस अग्नि मेइन थोड़ा जला दें.
Images Source : Google
इसके बाद अधबहुनी बालियों को एक लाल रंग के कपड़े में लपेटकर अपने कार्यक्षेत्र में बांधकर रखें.
Images Source : Google
आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के लिए गन्ने को होलिका दहन की अग्नि दिखाएं और इसके बाद घर की दक्षिणी-पश्चिमी दिशा में खड़ा कर दें. इससे आपको आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
Images Source : Google
सूखे नारियल को थोड़ा खोलकर उसमें गुड़ और आलसी भरकर होलिका दहन के समय अग्नि मेइन अर्पित करें. इस उपाय से बिगड़ रहे काम पुनः पूरे होने लगेंगे.