स्टॉक मार्केट या शेयर मार्किट से Passive Income करें कंपनियों के शेयर ख़रीदे और बेचे जाते है. आप किसी कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं और जब कंपनी के शेयर के दाम बढ़ जाते हैं तो आप उन शेयर को बेच कर पैसे कमा सकते हैं और जल्दी अमीर बन सकते हैं.
Money Lending से पैसिव इनकम करें अगर आपके पास अतिरिक्त पैसा है तो आप उसे P2P कंपनी में दे सकते हैं. आपके पैसों को कंपनी किसी जरूरतमंद इंसान को लोन पर देती है और बाद में जब आप अपने पैसे निकालते हैं तो आपको अच्छे ब्याज दर पर आपके पैसे मिलते हैं.