पनामा नहर की उम्र सौ साल और बढ़ाने के लिए मरम्मत

Images Source : Google

आजकल पनामा नहर में मरम्मत का काम किया जा रहा है. 

Images Source : Google

इसके चैंबरों में पुर्जों और उपकरणों को बदला या ठीक किया जा रहा है, जिससे नहर की उम्र सौ साल बढ़ जाएगी.

Images Source : Google

पनामा नहर के आस-पास क्रेनों का जंजाल नजर आता है. 

Images Source : Google

इन क्रेनों के साथ काम कर रहे मजदूर नहर की एक सदी पुरानी दीवारों की मरम्मत में लगे हैं. 

Images Source : Google

उधर जहाजों का आना-जाना जारी है, जो भरपूर आवाज के साथ हॉर्न बजाते गुजरते हैं.

Images Source : Google

एक बड़े हिस्से में पानी को हटा दिया गया है और वहां मजदूर एक चैंबर में या लेन में मरम्मत कर रहे हैं. 

Images Source : Google

प्रशांत महासागर के नजदीक इस चैंबर का नाम है पेड्रो मिगेल लॉक.

Images Source : Google

कंक्रीट की ऊंची दीवारों और विशाल दरवाजों के बीच पंपों की आवाज गूंजती है, 

Images Source : Google

जिनके जरिए पानी को निकाला जाता है. इंजीनियर ट्रैफिक में इस रुकावट का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहते हैं 

Images Source : Google

इससे पहले मरम्मत 2015 में हुई थी जब 1,000 फुट लंबे और 110 फुट चौड़े चैंबर में काम हुआ था. 

Images Source : Google

स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद!अगली स्टोरी पढ़ें

Image Source : Google

White Dotted Arrow