बनारस में मरने का इंतजार करते लाखों लोग
Images Source :
Google
वाराणसी में लाखों लोग अपनी मृत्यु का इंतजार कर रहे हैं.
Images Source : Google
वे सब छोड़-छाड़ कर बनारस आ जाते हैं ताकि उनकी मृत्यु इस पवित्र भूमि पर हो.
Images Source : Google
मुरली मोहन शास्त्री अपनी मौत का इंतजार कर रहे हैं.
Images Source : Google
वह वाराणसी में गंगा के किनारे रोज अपनी मौत का इंतजार करते हैं.
Images Source : Google
इसके लिए वह पिछले करीब दस साल से वाराणसी में रह रहे हैं.
Images Source : Google
82 साल के पूर्व कॉलेज प्रोफेसर शास्त्री अपनी पत्नी के साथ एक दशक पहले हैदराबाद में अपनी आरामदायक जिंदगी छोड़कर वाराणसी आ गए थे.
Images Source : Google
अब उनकी बस एक इच्छा है कि उनका निधन वाराणसी में हो, ताकि उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हो.
Images Source : Google
शास्त्री कहते हैं, "हम मृत्यु को निमंत्रण देते हैं. वह असल में हमारी मेहमान है और हमें गर्व है कि हम यहां मरेंगे.”
Images Source : Google
हिंदुओं के लिए पवित्र माने जाने वाले शहर वाराणसी में प्रोफेसर शास्त्री और उनकी पत्नी एक छोटे से घर में रहते हैं.
Images Source : Google
वह अपनी मां के नक्श ए कदम पर चल रहे हैं. उनकी मां ने भी मृत्यु के लिए वाराणसी को चुना था और अपने अंतिम दिन यहीं गुजारे थे.
Images Source : Google
स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद!अगली स्टोरी पढ़ें
CLICK HERE
Image Source :
Google
White Dotted Arrow