अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज नैसडैक की सीईओ अडेना फ्रीडमैन को 2 करोड़ 80 लाख 45 हजा 305 डॉलर का पैकेज मिलता है. 2022 में महिला सीईओ का औसत वेतन 14.7 मिलियन डॉलर यानी 1.2 अरब रुपये था.
जनरल डायनामिक्स की सीईओ फीबी नोवाकोविच को 2022 में 2 करोड़ 14 लाख 78 हजार 167 डॉलर का पैकेज मिला. पुरुषों का औसत वेतन महिला सीईओ से कुछ ज्यादा, 14.8 मिलियन डॉलर था.