कभी विमान में नहीं चढ़ा, कूड़े से बना दिया विमान

Images Source : Google

नाइजीरिया के बोलाजी फताई ने अपनी जिंदगी में कभी विमान में सफर नहीं किया है. 

Images Source : Google

लेकिन यह कारण उन्हें एक रिमोट कंट्रोल मॉडल एयरक्राफ्ट बनाने से रोक नहीं पाया. देखिए, कैसा है फताई का यह कचरे से बना विमान.

Images Source : Google

नाइजीरिया के बोलाजी फताई जब सात साल के थे तब वे आसमान में विमान को उड़ता देख बहुत खुश हुआ करते थे. 

Images Source : Google

बोलाजी फताई का आसमान में ड्रीम प्लेन

उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए बहुत मेहनत की. कूड़े के ढेर से उन्होंने ऐसे सामान जुटाए जिससे एक रिमोट कंट्रोल मॉडल विमान तैयार हुआ.

Images Source : Google

कूड़े के ढेर से बना डाला विमान

नाइजीरिया के लागोस के एक गरीब इलाके के रहने वाले फताई ने अपने इस विमान को बनाने के लिए कचरे से छोटी-छोटी चीजों को निकालना शुरू किया और 21 साल की उम्र तक नहीं रुके.

Images Source : Google

खिलौना नहीं, 'असली' विमान

फताई जानते थे कि कचरे से विमान के पुर्जे बनाने के लिए इस्तेमाल की जा सकने वाली सामग्री को इकट्ठा करने से सफलता नहीं मिलेगी.

Images Source : Google

दोस्तों की मदद

इस विमान को बनाने के लिए फताई ने कुछ चीजें कबाड़ से निकाली जबकि प्रोपेलर और रिमोट कंट्रोल को उन्होंने बाजार से खरीदा. 

Images Source : Google

रिमोट से चलने वाला विमान

सात साल की उम्र में सपने देखने वाले बोलाजी फताई अब 21 साल के हो चुके हैं. करीब 14 साल बाद उनका सपना साकार हुआ है.

Images Source : Google

सपनों की ऊंची उड़ान 

उस सपने को पूरा करने का अवसर अब करीब है. विमान बनाकर सबको चकित कर रहे इस युवा को एक टेक कंपनी ने इंटर्नशिप की पेशकश की है.

Images Source : Google

भविष्य के एरोनॉटिकल इंजीनियर

फताई कहते हैं, "जैसा कि हमारा देश एक विकासशील देश है, इसलिए मैं उन लोगों का हिस्सा बनने की उम्मीद करता हूं

Images Source : Google

देश के लिए कुछ करने की चाह 

स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद!अगली स्टोरी पढ़ें

Image Source : Google

White Dotted Arrow