चैत्र नवरात्रि, भूलकर न करें ये गलतियां
Images Source :
Google
चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व 22 मार्च 2023 से शुरू हो रहा है और 30 मार्च को इनका समापन होगा.
Images Source : Google
नवरात्रि में पूरे 9 दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-उपासना की जाती है.
Images Source : Google
आइए जानते हैं चैत्र नवरात्रि किन गलतियों से सावधान रहना चाहिए.
Images Source : Google
नवरात्रि से पहले घर की साफ सफाई कर लें. घर के मंदिर को साफ करें लें. अपने घर में किसी भी तरह की गंदगी न करें.
Images Source : Google
नवरात्रि में पूरी तरह से सात्विकता का पालन करें. प्याज और लहसून का सेवन भूलकर न करें.
Images Source : Google
साफ सफाई
नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान नाखून काटने की मनाही होती है. इन शुभ दिनों में नाखून काटने से दुर्गा मां नाराज हो जाती हैं.
Images Source : Google
सात्विकता रखें
नवरात्रि के दौरान कटिंग और शेविंग कराने से बचें. ऐसा करने से भविष्य में सफलता प्राप्त नहीं होती है.
Images Source : Google
नाखून काटना
चैत्र नवरात्रि के दौरान शराब का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से मां दुर्गा घर में प्रवेश नहीं करती हैं.
Images Source : Google
बाल कटवाना
चमड़े की बेल्ट, जूते, जैकेट, ब्रेसलेट आदि पहनने से बचना चाहिए. नवरात्रि चमड़े का इस्तेमाल अशुभ माना जाता है.
Images Source : Google
शराब का सेवन
नवरात्रि के दौरान किसी से भी अशुभ या अपशब्द बोलने से बचना चाहिए. साथ ही झूठ बोलने से भी बचना चाहिए.
Images Source : Google
लेदर की चीजें
स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद!अगली स्टोरी पढ़ें
CLICK HERE
Image Source :
Google
White Dotted Arrow