नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय, लेटेस्ट न्यूज़ | Narendra Modi Biography in Hindi, Latest News

by | Jul 30, 2023 | जीवन परिचय | 0 comments

नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय, इतिहास, बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, बजट, राजनीतिक, प्रधानमंत्री, जन्म, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, राजनीतिक कैरियर, पति, बच्चे ,करियर, परिवार, उम्र, समाचार, निबंध, उपलब्धियां, काम, भाषण, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद, विवाह, जाती, धर्म, संपत्ति, विवाद (Narendra Modi Biography in Hindi, History, Biography, Latest News, Prime Minister, political, birth, family, education, caste, who, marriage, political career, wife, children, career, annual income, profession, interview, marriage, caste, religion, property,  Essay, Awards and Achievements, controversies, net worth In Hindi) नरेन्द्र मोदी की सफलता की कहानी।

​दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों में शामिल हमारे देश के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी का जिन्हें हमारे देश की राजनीति के कारण आप उन्हें प्यार करें या नफरत लेकिन उनके कार्यों को आप अनदेखा नहीं कर सकते।

नरेंद्र मोदी जी ऐसी सख्शियत है, जोकि देश हो या विदेश सभी जगह अपने कार्यों से प्रसिद्ध हैं. मोदी जी हमारे देश के 15 वें प्रधानमंत्री के रूप में 26 मई 2014 से अब तक लगातार दूसरी बार वे भारत के प्रधानमन्त्री बने हैं तथा वाराणसी से लोकसभा सांसद भी चुने गये हैं  सन 2014 और फिर 2019 के आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर मोदी जी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की  स्वतंत्रता के बाद ऐसी जीत हासिल करने वाले ये भारत के पहले प्रधानमंत्री बने. लगातार दूसरी बार मोदी जी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आये है. प्रधानमंत्री बनने के पहले से लेकर बाद तक इन्होंने भारत देश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये. हालाँकि मोदी जी बहुत से विवादों में भी घिरे पाए गए हैं, लेकिन इनकी नीतियों की हमेशा प्रशंसा की जाती रही है.

Table of Contents

नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय (Narendra Modi Biography in Hindi)

पूरा नाम (Full Name) नरेंद्र दामोदरदास मोदी
अन्य नाम (Other Name) मोदी जी, नमो
पेशा (Profession) राजनेता
राजनीतिक पार्टी (Political Party) भारतीय जनता पार्टी
जन्म तिथि (Birth Date) 17 सितंबर, 1950
उम्र (Age) 73 साल
जन्म स्थान (Birth Place) वडनगर, बॉम्बे स्टेट (वर्तमान में गुजरात), भारत
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
गृहनगर (Hometown) वडनगर, गुजरात, भारत
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Caste) मोध घांची (ओबीसी)
ब्लड ग्रुप (Blood Group) A+
पता (Address) 7 रेस कोर्स रोड, नई दिल्ली
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) विवाहित
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) पोलिटिकल साइंस में बीए एवं एमए
राशि (Zodiac Sign / Sun Sign) कन्या
कद (Height) 5 फुट 7 इंच
वजन (Weight) 75 किलोग्राम
आंखों का रंग (Eye Colour) काला
बालों का रंग (Hair Colour) सफ़ेद
भारत के प्रधानमंत्री के रूप में वेतन (Salary) 1 लाख 60 हजार रूपये प्रति माह और साथ ही अन्य भत्ता
नेट वर्थ (Net Worth) 2.28 करोड़ रूपये
कार संग्रह (Car Collection) इनके नाम पर कोई कार रजिस्टर नहीं है

नरेंद्र मोदी जी का शुरूआती जीवन जन्म (Narendra Modi Birth Date and Early Life)

नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को मुंबई राज्य के मेहसान जिले में वडनगर नाम के गांव में हुआ था जब इनका जन्म हुआ था तब यह बॉम्बे में था भारत का एक राज्य था जिसे 1 मई 1960 में अलग कर गुजरात और महाराष्ट्र बना दिया गया, तो अब मोदी जी का जन्म स्थान गुजरात राज्य के अंतर्गत आता है नरेंद्र मोदी जी के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, इनके पिता एक सड़क व्यापारी थे, जिन्होंने अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए काफी संघर्ष किया था. मोदी जी की माता एक गृहणी महिला है. मोदी जी ने बचपन में अपने परिवार का समर्थन करने के लिए अपने भाइयों के साथ रेलवे स्टेशन में और फिर बस टर्मिनल में चाय भी बेची. मोदी जी ने अपने बचपन के दिनों में हीकई कठिनाइयों और बाधाओं का सामना किया था, लेकिन अपने चरित्र और साहस की ताकत से उन्होंने सभी चुनौतियों को अवसरों में बदल दिया. इस तरह से इनका शुरूआती जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा था.

नरेंद्र मोदी जी के परिवार का परिचय (Family Introduction of Narendra Modi)

पिता का नाम (Father’s Name) स्वर्गीय श्री दामोदर दास मूलचंद मोदी
माता का नाम (Mother’s Name) स्वर्गीय हीरा बेन
भाइयों के नाम (Brothers Name) सोमा मोदी, अमृत मोदी, प्रहलाद मोदी, पंकज मोदी,
बहन का नाम (Sister’s Name) वसंती बेन हसमुख लाल मोदी
पत्नी का नाम (Wife’s Name) जशोदा बेन चिमनलाल मोदी
बच्चे नहीं है

नरेन्द्र मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट (Narendra Modi Media Account)

Narendra Modi Instagram @narendramodi
Narendra Modi Facebook @narendramodi
Narendra Modi Youtube @narendramodi
Narendra Modi Email Id  
Narendra Modi Mobile Number  
Narendra Modi Website www.narendramodi.in

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की शिक्षा एवं शुरुआती जीवन परिचय (Narendra Modi Education and Starting Career)

नरेंद्र मोदी जी की शुरूआती शिक्षा वडनगर के स्थानीय स्कूल से पूरी हुई, उन्होंने वहां सन 1967 तक अपनी हायर सेकेंडरी तक की पढ़ाई पूरी कर ली थी. उसके बाद उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था, और फिर उन्होंने पूरे भारत में भ्रमण कर विविध संस्कृतियों की खोज की.

इसके लिए मोदी जी ने उत्तर भारत में स्थित ऋषिकेश एवं हिमालय जैसे स्थानों का दौरा किया. उत्तर पूर्व के हिस्सों में दौरा करने के 2 साल बाद वे भारत लौटे. इस तरह से मोदी जी ने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ साल तक अपनी आगे की पढ़ाई नहीं की.

फिर मोदी जी ने सन 1978 में अपनी उच्च शिक्षा के लिए भारत के दिल्ली यूनिवर्सिटी में एवं उसके बाद अहमदाबाद में गुजरात यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया. वहां उन्होंने राजनीति विज्ञान में क्रमशः स्नातक एवं स्नातकोत्तर किया.

नरेंद्र मोदी का राजनीतिक करियर (Narendra Modi Political Career Start)

  1. 1987 में, वह भाजपा में शामिल हो गए और एक साल बाद उन्हें पार्टी की गुजरात शाखा का महासचिव बनाया गया।
  2. 1995 में, उन्हें पार्टी के लिए सफलतापूर्वक प्रचार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए एक प्रमुख रणनीतिकार के रूप में मान्यता दी गई थी।
  3. 1995 में, उन्हें भाजपा की राष्ट्रीय इकाई के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया।
  4. गुजरात विधानसभा चुनाव में 1988 में भाजपा गुजरात में सत्तारूढ़ पार्टी के रूप में आई।
  5. 1988 में, वह महासचिव बने और 2001 तक इस पद पर रहे।
  6. अक्टूबर, 2001 में, वह गुजरात के मुख्यमंत्री बने, जब उनके पूर्ववर्ती केशु भाई पटेल ने स्वास्थ्य कारणों के चलते पद से इस्तीफा दे दिया और साथ ही उपचुनाव में भाजपा राज्य की कुछ विधानसभा सीटें भी हार गईं। उन्होंने 7 अक्टूबर, 2001 को गुजरात के सीएम के रूप में शपथ ली।
  7. क्या आप जानते हैं कि वह लगातार तीन बार गुजरात के सीएम के पद पर बने रहे?
  8. 24 फरवरी, 2002 को, उन्होंने राजकोट II निर्वाचन क्षेत्र में उप-चुनाव जीता। उन्होंने INC के अश्विन मेहता को हराया और यह उनका पहला और बहुत छोटा कार्यकाल था।
  9. सीएम का उनका तीसरा कार्यकाल 23 दिसंबर, 2007 से 20 दिसंबर, 2012 तक था। इस बार भी उन्होंने मणिनगर से जीत हासिल की और कांग्रेस के दिनशा पटेल को हराया।
  10. वह फिर से मणिनगर से चुने गए और भट्ट श्वेता संजीव को हराया। उन्होंने सीएम के रूप में शपथ ली जो उनका चौथा कार्यकालथा लेकिन बाद में उन्होंने 2014 में एक विधानसभा से इस्तीफा दे दिया।
  11. फिर, नरेंद्र मोदी ने पहली बार 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा। उन्होंने एक बड़े अंतर से चुनाव जीता और 26 मई, 2014 को भारत के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली। वह भारत के पहले प्रधानमंत्री बने जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य से भारत की स्वतंत्रता के बाद जन्म लिया।

नरेंद्र मोदी जीवनी में प्रमुख कार्य (Narendra Modi Works)

  1. 2002 में अपने दूसरे कार्यकाल में गुजरात के सीएम बनने के बाद, उन्होंने राज्य के आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित किया और इसे व्यवसायियों और उद्योगपतियों के लिए एक आकर्षक स्थान बना दिया।
  2. 2007 में सीएम के अपने तीसरे कार्यकाल में, उन्होंने कृषि विकास दर में सुधार किया, सभी गांवों को बिजली प्रदान की और राज्य के विकास को तेजी से मजबूत किया।
  3. हर गाँव में, मोदी के शासन में गुजरात राज्य में बिजली लाई जाती है। उन्होंने कृषि बिजली को ग्रामीण बिजली से अलग करके राज्य में बिजली वितरण की प्रणाली को भी बदल दिया।
  4. 2009 और 2014 के बीजेपी चुनाव अभियान में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई।
  5. साथ ही, उन्होंने गुजरात राज्य में विदेशी निवेश को आमंत्रित करने के सफल प्रयास किए थे।
  6. गुजरात दुनिया का चौथा राज्य है जहां हमारे पास एक अलग जलवायु-परिवर्तन विभाग है।
  7. भारत के पीएम बनने के बाद उन्होंने कई महत्वाकांक्षी और महत्वपूर्ण परियोजनाएं शुरू की हैं जैसे “स्वच्छ भारत अभियान”, “मेक इन इंडिया”, “स्वच्छ गंगा” आदि।
  8. उन्होंने दुनिया के अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने की भी कोशिश की।
  9. पड़ोसी देशों के साथ संबंध मजबूत करने में भी उनकी काफी दिलचस्पी है।
अन्य महत्वपूर्ण के बारे मे पढ़े – :

शशि यादव का जीवन परिचय
मनी मेराज का जीवन परिचय, इतिहास
गोलू राजा का जीवन परिचय, इतिहास
विजय चौहान का जीवन परिचय
मिंटू भोजपुरी का जीवन परिचय, इतिहास

नरेंद्र मोदी को मिले पुरस्कार एवं मान्यताएं (Narendra Modi Awards)

  • इंडिया टुडे पत्रिका द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में, उन्हें 2007 में देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री के रूप में नामित किया गया था।
  • 2009 में, FDI पत्रिका ने नरेंद्र मोदी को ‘fDi Personality of the Year’award’ के एशियाई विजेता से सम्मानित किया।
  • मार्च 2012 के टाइम के एशियन संस्करण में, उन्हें कवर पेज में चित्रित किया गया था।
  • 2014 में फोर्ब्स पत्रिका की ‘दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों’ की सूची में, वह 15 वें स्थान पर था।
  • 2014 में, 2015 और 2017 में, उन्हें टाइम पत्रिका द्वारा ‘दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में सूचीबद्ध किया गया।’
  • 2014 में, उन्हें CNN-IBN न्यूज नेटवर्क द्वारा इंडियन ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया।
  • टाइम मैगजीन ने 2015 में ’30 सबसे प्रभावशाली लोगों को इंटरनेटलिस्ट पर जारी किया और उन्हें ट्विटर और फेसबुक पर दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेता के रूप में नामित किया गया।
  • 2015 में, ब्लूमबर्ग मार्केट्स मैगज़ीन द्वारा मोदी को दुनिया में 13 वें-सबसे प्रभावशाली व्यक्ति का स्थान दिया गया था।
  • 2015 में, वह फॉर्च्यून पत्रिका के “वर्ल्डस ग्रेटेस्ट लीडर्स” की पहली वार्षिक सूची में पांचवें स्थान पर थे।
  • 2016 में लंदन के मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में मोदी की मोम की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
  • 2016 में पीएम नरेंद्र मोदी को अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान अमीर अमानुल्लाह खान पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • अप्रैल 2016 में, उन्हें किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज द्वारा सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘किंग अब्दुलअजीज सैश’ से सम्मानित किया गया था।
  • 2017 में, गैलप इंटरनेशनल एसोसिएशन (जीआईए) ने एक सर्वेक्षण किया और मोदी को दुनिया के तीसरे शीर्ष नेता के रूप में स्थान दिया।
  • 2018 के आंकड़ों के अनुसार वह ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राज्य के तीसरे और फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले विश्व नेता हैं।
  • फोर्ब्स वर्ल्ड की सबसे पावरफुल पीपुल लिस्ट 2018 में वह 9 वें स्थान पर रहे।
  • अक्टूबर 2018 में, नरेंद्र मोदी को संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार, ” चैंपियंस ऑफ़ द अर्थ ” के लिए नीति नेतृत्व के लिए ” इंटरनेशनल सोलर एलायंस ” और ” पर्यावरणीय कार्रवाई पर सहयोग के नए क्षेत्रों ” को ” सोलर सोलिंग एलायंस ” में शामिल किया गया।
  • उन्हें 2018 में अंतरराष्ट्रीय शांति में सुधार, वैश्विक आर्थिक विकास को बढ़ाने, भारत के लोगों के मानव विकास में तेजी लाने आदि आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। क्या आप जानते हैं कि वह यह पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय हैं?
  • 10 फरवरी को, उन्हें फिलिस्तीन राज्य के ग्रैंड कॉलर से सम्मानित किया गया; विदेशी गणमान्य व्यक्तियों के लिए फिलिस्तीन का सर्वोच्च नागरिक सम्मान।
  • 2019 में पहला फिलिप कोटलर राष्ट्रपति पुरस्कार भी नरेंद्र मोदी द्वारा प्राप्त किया गया।
  • जनवरी 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी, विवेक ओबेरॉय अभिनीत एक जीवनी पर आधारित फिल्म भी बनाई गई थी ।
  • 4 अप्रैल, 2019 को, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन अल नाहयान ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी, जायद पदक, राज्यों के राजाओं, राष्ट्रपतियों और प्रमुखों को दी जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। यूएई के साथ रणनीतिक संबंध बनाए रखने में उनके प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें यह सम्मान मिला।

नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई महत्वपूर्ण योजनायें (Narendra Modi Famous Schemes)

सन 2014 से लेकर अब तक के कार्यकाल में मोदी जी ने कई महत्वपूर्ण योजनायें एवं पहलों की शुरुआत की. जिनमें से कुछ के बारे में जानकारी इस प्रकार है :-

स्वच्छ भारत अभियान :– यह अभियान भारत का बड़े स्तर पर शुरू किया गया अभियान है, जिसके अंतर्गत देश में स्वच्छता और ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों शौचालय का निर्माण किया गया.
प्रधानमंत्री जन धन योजना :- यह योजना देश के किसानों के बैंकों में खाते खुलवाने के लिए शुरू की गई थी. जिसके तहत किसानों के मुफ्त में खाते खोले गए एवं किसानों को दी जाने वाली सहायता उनके बैंक खाते में जमा की गई.
प्रधानमंत्री उज्जवाला योजना :- इस योजना के तहत गरीब परिवार की महिलाओं को सम्मान देते हुए उन्हें एलपीजी गैस सिलिंडर प्रदान किये गये.
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना :- इस योजना के तहत फसलों की अच्छी तरह से सिंचाई हो सकें एवं कृषि कार्य को बेहतर दिशा मिल सके. इसलिए इस योजना की शुरुआत की गई.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना :- इस योजना में फसल के लिए किसानों को बीमा प्रदान किया गया. ताकि यदि उनकी फसलें प्राकृतिक आपदाओं के कारण ख़राब हो जाती है तो उन्हें बीमा का पैसा मिल सके.
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना :- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवाओं के कौशल के विकास के लिए उन्हें प्रशिक्षण देने की सुविधा दी गई.
मेक इन इंडिया :- प्रधानमंत्री मोदी जी ने सत्ता में आने के बाद कुछ बहुत ही अहम अभियान चलाये, उन्हीं में से एक ‘मेक इन इंडिया’ अभियान था. जिसके तहत मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को प्रोत्साहित कर उनके विकास के लिए कार्य किये गये.
गरीब कल्याण योजना :- इस योजना के तहत गरीबों के कल्याण एवं उन्हें बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए कार्य किया गया.
सुकन्या समृद्धि योजना :- इस योजना को शुरू करने का प्रधानमंत्री जी का उद्देश्य छोटी बच्चियों के सशक्तिकरण के लिए उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करना था.
प्रधानमंत्री आवास योजना :- इस योजना के अंतर्गत गरीबों को किस्तों के आधार पर खुद का घर बनने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की गई.
डिजिटल इंडिया प्रोग्राम :- प्रधानमंत्री जी ने इस प्रोग्राम को शुरू कर देश में अर्थव्यवस्था को डिजिटल करने के लिए प्रेरित किया. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी डिजिटल टेक्नोलॉजी का उपयोग करने के लिए अपील की.

नरेंद्र मोदी जी विवाद एवं आलोचनाओं में (Narendra Modi in Controversy)

  • सन 2002 में हुए गुजरात दंगे मोदी जी के करियर का सबसे बड़ा विवाद था, जिसके तहत आलोचकों का कहना था, कि मोदी जी इस दंगे को भड़काने के पीछे मास्टरमाइंड हैं.
  • सन 2002 में तीस्ता सीतलवाड़ ने गुलबर्ग सोसाइटी में अपने पति की हत्या के लिए मोदी जी को जिम्मेदार ठहराया था.
  • नरेंद्र मोदी जी का नाम इशरत जहाँ के फेक एनकाउंटर के लिए भी आया था. उन्हें इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था.
  • नरेंद्र मोदी जी के वैवाहिक स्थिति को लेकर भी आलोचकों द्वारा आलोचना की गई.
  • गुजरात दंगे में चूकि मोदी जी का नाम सामने आ रहा था, इसके चलते यूनाइटेड स्टेट्स द्वारा उनका वीसा कैंसिल कर दिया गया था.
  • सन 2015 में नरेंद्र मोदी जी ने 10 लाख रूपये की कीमत का एक सूट पहना था, जिसमें उनका नाम ‘नरेंद्र मोदी’ लिखा हुआ था. इसके लिए आलोचकों द्वारा उनकी काफी अलोचना की गई थी.
  • 10 अगस्त 2018 में भारतीय संसद में पहली बार ऐसा हुआ था, कि प्रधानमंत्री की कोई टिप्पणी को राज्य सभा के रिकॉर्ड से हटा दिया गया था. राज्य सभा के उपाध्यक्ष के रूप में हरिवंशराय नारायण सिंह के चुनाव के बाद, अपने भाषण में, हरिवंश को बधाई देते हुए, पीएम मोदी ने कहा, कि चुनाव ‘दो हरी’ के बीच में था

नरेन्द्र मोदी से जुड़े कुछ प्रश्न उत्तर (Narendra Modi FAQ)

Q. नरेंद्र मोदी का पूरा नाम क्या है?
Ans. नरेंद्र दामोदरदास मोदी
Q. नरेंद्र मोदी का जन्म कब आता है?
Ans. 17 सितंबर 1950
Q. नरेंद्र मोदी का जन्म स्थान क्या है?
Ans. वडनगर मुंबई स्टेट वर्तमान में गुजरात
Q. नरेंद्र मोदी की माता एवं पिता का नाम क्या है
Ans. माता हीराबेन, पिता स्वर्गीय श्री दामोदरदास मूलचंद मोदी
Q. नरेंद्र मोदी की पत्नी का नाम क्या है
Ans. जशोदाबेन
Q. नरेंद्र मोदी का विवाह कब हुआ था
Ans. 1968
Q. नरेंद्र मोदी पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री कब बने
Ans. 2001
Q. नरेंद्र मोदी जी ने पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में किस दिन शपथ ग्रहण की थी ?
Ans. 7 अक्टूबर 2001
Q.नरेंद्र मोदी पहली बार कब प्रधानमंत्री बने ?
Ans. 2014
Q. नरेंद्र मोदी उम्र क्या है ?
Ans. नरेंद्र मोदी का उम्र 73 साल (2023) हैं।
Q. नरेंद्र मोदी का सैलरी कितना है
Ans. नरेंद्र मोदी का सैलरी 5 लाख महीने है

नई पोस्ट जरुर पढ़े

जिओ ने महंगे कर दिए रिचार्ज प्लान, नए रेट की लिस्ट जारी | Jio New Recharge Plan Hinid

जिओ नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट जारी , जिओ ने महंगे कर दिए रिचार्ज प्लान, प्रीपेड रिचार्ज, जियो रिचार्ज प्लान, ताजा खबर, रिलायंस जियो (Jio), न्यू जियो रिचार्ज प्लान की फुल लिस्ट, Jio का सबसे सस्ता प्लान,जियो और एयरटेल के नए रेट्स (Jio New Recharge Plan Hinid, Jio...

पेरिस 2024 ओलंपिक, शेड्यूल, टीम, प्लेयर्स और विनर्स लिस्ट | Paris Olympic 2024 Schedule, Time Table, Players List Hindi

पेरिस 2024 ओलंपिक, शेड्यूल टीम और प्लेयर्स लिस्ट, ओलंपिक 2024 टीम, मैच डेट, लिस्ट 2024, टीम, खिलाड़ी, कुल कितनी टीम, ताजा खबर, भारत की एथलेटिक्स टीम, मालिक, गेंद , करियर, प्लेयर्स, पेरिस ओलंपिक टूर्नामेंट, पेरिस ओलंपिक के मैचों का शेड्यूल जारी (Paris Olympic 2024...

UP Hathras Stampede : कौन है नारायण साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा जिनके सत्संग में सबसे ज्यादा लोगों की मौत

Narayan Sakar Vishwa Hari alias Bhole Baba : उत्तर प्रदेश में हाथरस जनपद के सिकंदरा क्षेत्र में नारायण सरकार विश्व हरि पूर्व भोले बाबा की सत्संग में अचानक मची भगदड़ से अभी के रिपोर्ट के अनुसार 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है बताया जा रहा है कि भोले बाबा ने यूपी...

डॉ आलोक कुमार सुमन का जीवन परिचय, गोपालगंज लोकसभा | Dr. Alok Kumar Suman Biography in Hindi, Gopalganj Lok Sabha

डॉ आलोक कुमार सुमन का जीवन परिचय, गोपालगंज लोकसभा, बिहार में गोपालगंज के लोकसभा के लिए चुने गए, आलोक कुमार सुमन लोकसभा गोपालगंज  लेटैस्ट न्यूज़,पार्टी, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, राजनीतिक कैरियर,  बच्चे ,करियर, गोपालगंज निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य हैंl, सालाना...

मोदी कैबिनेट 2024 पोर्टफोलियो सूची | Modi Cabinet 2024 list Portfolios Hindi

2024 के लोकसभा चुनाव के बाद मोदी के कैबिनेट तथा उनके प्रोटोकालोन के बारे में विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से मिलेगा 2024 में 7 चरणों की मतगणना के बाद 4 जून 2024 की काउंटिंग करने के बाद एनडीए को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुई वहीं बीजेपी 2024 की सबसे बड़ी पार्टी के...

बिहार लोकसभा 2024 का परिणाम चुनाव | Bihar Lok Sabha 2024 election Result Hindi

बिहार लोकसभा 2024 का परिणाम चुनाव, जानिए कब कहा चुनाव और सदन प्रकार, ताज़ा खबर, कौन है, सरकारी आम चुनाव, बिहार लोकसभा ,राजनीतिक समूह, लोकसभा की पूरी लिस्ट,बिहार लोकसभा प्रत्याशी दलीय स्थिति, लोकसभा की 40 सदस्यों की विजय प्रत्याशियों का नाम, लोकसभा सीट की सूची (Bihar...

टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप अमेरिका में क्यों हो रहा है?

अमेरिकी फुटबॉल, बास्केटबॉल और बेसबॉल दुनियाभर में मशहूर हैं. ऐसे में अमेरिका क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी क्यों कर रहा है? अमेरिका में इसके क्या मायने हो सकते हैं?  अमेरिका क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी क्यों कर रहा है? साल 2021 में टी-20 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप...

झारखंड के लोकसभा सीट की लिस्ट | Jharkhand Lok Sabha Seat List Hindi

झारखंड के लोकसभा सीट की लिस्ट, जानिए कब कहा चुनाव और सदन, ताज़ा खबर, कौन है, झारखंड लोकसभा ,राजनीतिक समूह, लोकसभा की पूरी लिस्ट, राजनीतिक दल, विधान सभा के सदस्य,झारखंड के सांसदों की सूची, लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र, लोकसभा सीट की सूची (Jharkhand Lok Sabha Seat List...

खौलती गर्मियों के लिए कितनी तैयार है दुनिया, कौन है जिम्मेदार

साल दर्शन गर्मी का रिकॉर्ड टूट रहा है विकास का जब करती अर्थव्यवस्था क्या इस जानलेवा तपस्वी से लाखों लोगों को जान बचाने को तैयार है ?  मियामी, मेलबर्न, ढाका, फ्रीटाउन और एथेंस में महिलाओं को चीफ हीट अफसर की जिम्मेदारी दी गई है. इन अफसरों को अपने शहरों को बढ़ती...

उत्तर प्रदेश के लोकसभा सीट की लिस्ट | Uttar Pradesh Lok Sabha Seat List Hindi

उत्तर प्रदेश के लोकसभा सीट की लिस्ट, जानिए कब कहा चुनाव और सदन, ताज़ा खबर, कौन है,  उत्तर प्रदेश लोकसभा ,राजनीतिक समूह, लोकसभा की पूरी लिस्ट, राजनीतिक दल, विधान सभा के सदस्य, उत्तर प्रदेश के सांसदों की सूची, लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र , लोकसभा सीट की सूची  (Uttar Pradesh...

RELATED ARTICLES
डॉ आलोक कुमार सुमन का जीवन परिचय, गोपालगंज लोकसभा  | Dr. Alok Kumar Suman Biography in Hindi, Gopalganj Lok Sabha

डॉ आलोक कुमार सुमन का जीवन परिचय, गोपालगंज लोकसभा | Dr. Alok Kumar Suman Biography in Hindi, Gopalganj Lok Sabha

डॉ आलोक कुमार सुमन का जीवन परिचय, गोपालगंज लोकसभा, बिहार में गोपालगंज के लोकसभा के लिए चुने गए, आलोक कुमार सुमन लोकसभा गोपालगंज  लेटैस्ट न्यूज़,पार्टी, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, राजनीतिक कैरियर,  बच्चे ,करियर, गोपालगंज निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य हैंl, सालाना...

क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा का जीवन परिचय, मिस वर्ल्ड 2024  | Krystyna Pyszkova Biography in Hindi, Miss World 2024 Winner

क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा का जीवन परिचय, मिस वर्ल्ड 2024 | Krystyna Pyszkova Biography in Hindi, Miss World 2024 Winner

क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा का जीवन परिचय, मिस वर्ल्ड 2024, बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे , मिस वर्ल्ड 2024, क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा पति, ऊंचाई, जीवनी विकी, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद, विवाह, जाती, धर्म, संपत्ति,...

डॉली चाय वाला (सुनील पाटिल) का जीवन परिचय, लेटेस्ट न्यूज़ | Dolly Chaiwala Biography in Hindi, Real Name Sunil Patil

डॉली चाय वाला (सुनील पाटिल) का जीवन परिचय, लेटेस्ट न्यूज़ | Dolly Chaiwala Biography in Hindi, Real Name Sunil Patil

सूराजा ब्लॉग्स का जीवन परिचय, राजा बाबू (यूट्यूब), बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, यूट्यूब कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे , कॉमेडी वीडियो, राजा बाबू गर्लफ्रेंड, राजा बाबू पत्नी, टीम के सदस्य, ऊंचाई, जीवनी विकी, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद,...

राजा ब्लॉग्स का जीवन परिचय, राजा बाबू (यूट्यूब) | Raja vlog biography in Hindi Raja Babu Youtuber

राजा ब्लॉग्स का जीवन परिचय, राजा बाबू (यूट्यूब) | Raja vlog biography in Hindi Raja Babu Youtuber

सूराजा ब्लॉग्स का जीवन परिचय, राजा बाबू (यूट्यूब), बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, यूट्यूब कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे , कॉमेडी वीडियो, राजा बाबू गर्लफ्रेंड, राजा बाबू पत्नी, टीम के सदस्य, ऊंचाई, जीवनी विकी, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद,...