ऋषभ पंत का जीवन परिचय, इतिहास | Rishabh Pant Biography In Hindi, History
ऋषभ पंत का जीवन परिचय, इतिहास, बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, क्रिकेटर, आईपीएल जीतने, कप्तान, कोच, गेंद परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, स्पोर्ट कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे ,करियर, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद, कोच, विवाह, जाती, धर्म, संपत्ति, विवाद (Rishabh Pant Biography in Hindi, History, Biography, Latest News, cricketer, IPL win, captain, coach, ball family, education, caste, who, marriage, sport career, girlfriend, children, career, annual income, profession, interview, controversies, coach, marriage, caste, religion, property, controversies, net worth In Hindi ) ऋषभ पंत का सफलता का कहानी।
ऋषि पंत भारत के होनहार और बढ़ते हुए युवा क्रिकेटर हैं यह हरिद्वार उत्तराखंड से या मूल रूप से हरिद्वार उत्तराखंड से है लेकिन यह दिल्ली के लिए खेलते हैं और मात्र 19 साल की उम्र में ही उन्होंने क्रिकेट के सभी रूपों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से भारतीय टीम में अपना स्थान बना लिए हैं रिसीव एक भारतीय बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर है उनकी अच्छी विकेटकीपिंग और आक्रमण बल्लेबाजी स्टाइल के लिए स्टाइल के कारण उनकी तुलना भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह से की जाती है। लेकिन वे प्रमुख तब हुए जब वे 2016 अंडर – 19 क्रिकेट विश्व कप के लिये भारत की टीम में शामिल होने के लिए नामित किये गए,है क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल होने के लिए नाम लिखी गई थी और उन्होंने प्रसिद्ध तक हासिल की और जब ने मैच के दौरान 18 बॉल में अर्द्धशतक पूरा किए थे ऐसे ही इन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से दर्शकों का दिल जीत लिया और भारतीय टीम में हर हर फॉर्मेट में अपना स्थान पक्का कर चुके हैं तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम ऋषि के जीवन के बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं।
ऋषभ पंत का जीवन परिचय (Rishabh Pant Biography in Hindi)
नाम (Name) | ऋषभ राजेन्द्र पंत |
जन्मदिन (Birth Date) | 4 अक्टूबर सन 1997 |
उम्र( Age) | 25 वर्ष (साल 2023 ) |
जन्म स्थान (Birth Place) | हरिद्वार, उत्तराखंड भारत |
नागरिकता (Citizenship) | भारतीय |
गृह नगर (Home Town) | हरिद्वार, उत्तराखंड भारत |
शिक्षा (Education ) | इंडियन पब्लिक स्कूल, देहरादून |
स्कूल (School) | श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली |
जाति (Cast) | ब्राह्मण |
धर्म (Religion) | हिन्दू धर्म |
लम्बाई (Length) | 5 फुट 7 इंच |
आंखो का रंग (eye color) | काला |
वजन (Weight) | 50 किलो |
बालों का रंग (Hair color) | काला |
पेशा (Profession) | भारतीय क्रिकेटर |
वैवाहिक स्थिति (Marital status) | आविवहित |
गर्ल फ्रेंड | ईशा नेगी |
जर्सी का नंबर (Jersey Number) | #77 (भारत ) |
गेंदबाजी शैली (Bowling Style) | दांए हाथ के गेंदबाज |
घरेलु टीम (Domestic/State Team) | दिल्ली, दिल्ली डेयरडेविल्स |
कोच (Coach/Mentor ) | तारक सिन्हा |
पिता (Father) | राजेन्द्र पंत |
संपत्ति (Net Worth ) | — |
कौन है ऋषभ पंत (Who is Rishabh Pant)
भारतीय क्रिकेटर हैं जो बाएं हाथ के बल्लेबाज के साथ-साथ विकेटकीपर भी हैं और यह सभी प्ररूप में सभी रूपों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इनका हर फॉर्मेट में खेलने का अंदाज अलग होता है।
ऋषभ पंत का जन्म, उम्र (Rishabh Pant Birth, Age)
ऋषभ पंत का जन्म उत्तराखंड के देहरादून में सन 4 अक्टूबर 1997 को हुआ था और मात्र 19 साल की उम्र में ही यह सभी प्रारूपों में खेलना स्टार्ट कर दिए थे।
ऋषभ पंत का परिवार (Rishabh Pant Family)
ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूम्बर 1997 को उत्तराखंड के रुड़की में हुया था.उनके पिता का नाम राजेन्द्र पंत है.और उनकी माता का नाम सरोज पन्त है.ऋषभ ने अपनी शुरुआती शिक्षा हरिद्वार से ही पूरी की है. उन्होंने अपने शुरुआती क्रिकेट की शुरुआत हरिद्वार से ही की. ऋषभ तब क्रिकेट को लेकर बाहर आते-जाते रहते थे एडम गिलक्रिस्ट को अपना आदर्श मानने वाले ऋषभ बचपन से ही गिलक्रिष्ट की तरह आक्रामक विकेट कीपर बेट्समेन बनना चाहते थे.
पिता का नाम (Father’s Name) -: राजेंद्र पंत (2017 में निधन)
माता का नाम(Mother’s Name) -: सरोज पंत
बहन का नाम (Sister ’s Name) -: साक्षी पंत
अन्य महत्वपूर्ण के बारे मे पढ़े – :
शशि यादव का जीवन परिचय
मनी मेराज का जीवन परिचय, इतिहास
गोलू राजा का जीवन परिचय, इतिहास
विजय चौहान का जीवन परिचय
मिंटू भोजपुरी का जीवन परिचय, इतिहास
ऋषभ पंत की शिक्षा (Rishabh Pant Education)
ऋषभ पंत की शुरुआती शिक्षा देहरादून के द इंडियन पब्लिक से हुई थी और अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद वह अपने पिता राजेंद्र पंत के साथ दिल्ली चले गए और वहां जाने के बाद इन्होंने वेंकटेश्वर कॉलेज में दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक की डिग्री हासिल की और साथ में इन्होंने क्रिकेट खेलना भी जारी रखा।
ऋषभ पंत के कैरियर की शुरुआत (Rishabh Pant career)
ऋषभ पंत मूल रूप से वे उत्तराखंड में पैदा हुए, इन्होंने यहाँ अपने शुरूआती स्कूल की पढ़ाई पूरी की इसके बाद पिता राजेन्द्र पंत सन 2005 में दिल्ली आ गये, उनके साथ ऋषभ भी दिल्ली आ गये. और बाकी की स्कूल की पढ़ाई पूरी की. यह उनका क्रिकेट ही था, जिस वजह से इसके पिता को मजबूर होकर दिल्ली में स्थानांतरित होना पड़ा. दरअसल, जब ऋषभ राजस्थान क्रिकेट दौरे के लिए गये, तब उन्होंने भारत के सबसे महान कोचों में से एक “मिस्टर तारक सिन्हा” के बारे में सुना. ऋषभ ने सिर्फ अपने कैरियर की खातिर ही अपने परिवार को दिल्ली स्थानांतरित करने के लिए आश्वस्त किया.
इनके पिता को पहले से ही अपने बेटे ऋषभ की क्रिकेट की क्षमता के बारे में पता था, और इसलिए वे दिल्ली आने को तैयार हो गए. ऋषभ जब दिल्ली आये तो उन्होंने मिस्टर तारक सिन्हा को उनका कोच बनने के लिए आश्वस्त किया. तारक ने उनके विकेटकीपिंग की क्षमता को देखा, और वे उससे बहुत प्रभावित हुए. इसलिए वे उसे विकेटकीपर के साथ – साथ एक विस्फोटक बल्लेबाज में भी बदलना चाहते थे. असल में, आधुनिक काल में क्रिकेट की दुनिया का समय बदल गया है और वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चयन करने के लिए केवल विकेटकीपर उसे माना जाता है जोकि बल्लेबाजी भी कर सकता है. तारक ने ऋषभ को प्रशिक्षित करने के लिए एडम गिलक्रिस्ट के सैकड़ों वीडियों दिखाए.ऋषभ पंत गिलक्रिस्ट से बहुत प्रेरित हुए, जिससे उन्होंने गिलक्रिस्ट की तरह ही खेलना शुरू किया. धीरे – धीरे वे उन्हीं की तरह लेफ्ट – हैंडेड विकेटकीपर बल्लेबाजी करने लगे, इससे वे गिलक्रिस्ट की तरह ही विकेटकीपर बल्लेबाज बन गये.
ऋषभ पंत घरेलु क्रिकेट करियर(Domestic Career Of Rishabh Pant)
2015 को इन्होंने दिल्ली रणजी ट्रॉफी में अपने कैरियर की शुरुआत की और इसकी दूसरी पारी में अर्धशतक बनाया. और इसके बाद 23 दिसम्बर सन 2015 को 2015 – 16 विजय हजारे ट्रॉफी में सूची A में अपने कैरियर की शुरुआत की. दिसम्बर 2015 में ही वे 2016 अंडर – 19 क्रिकेट विश्वकप के लिए भारत का नेतृत्व करने के लिए नामित किये गये.
2016 के रणजी ट्रोफी में पंत ने महाराष्ट्र के खिलाफ 308 रन बना डाले.अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर पंत ने झारखंड के खिलाफ मात्र 48 गेंदों में शतक(Rishabh pant century लगा दिया था.
ऋषभ पंत सोशल मीडिया (Rishabh Pant social media)
इंस्टाग्राम -: https //www.instagram.com/rishabpant/
फ़ेसबुक -: https //www.facebook.com/ImRishabPant
ट्विटर -: https //twitter.com/RishabhPant17
विकिपिडिया -: https //en.wikipedia.org/wiki/Rishabh_Pant
ऋषभ पंत के प्रदार्पण (Rishabh Pant debut)
टेस्ट डेब्यू (291वां) -: 18 अगस्त 2018 बनाम इंग्लैंड
वनडे डेब्यू (224वां) -: 21 अक्टूबर 2018 बनाम वेस्टइंडीज 2018
टी20ई डेब्यू (68वां) -: 1 फरवरी 2017 बनाम इंग्लैंड
आईपीएल डेब्यू -: 6 फरवरी 2016 दिल्ली कैपिटल्स
ऋषभ पन्त आईपीएल मैच करियर (Rishabh Pant IPL Match Career)
ऋषभ पन्त 2016 में आईपीएल खेलना खेलना आरंभ किए उन्हें दिल्ली कैपिटल द्वारा 1.8 करोड़ में खरीदा गया था और उसके बाद 2018 में उन्होंने हैदराबाद टीम में शामिल हुए और उसके बाद फिर 2020 में दिल्ली कैपिटल्स में वापसी कर लिए और 2022 में रिसीव दिल्ली की ओर से खेलेंगे और इस बार इन्हें 15 करोड़ में ख़रीदा गया है।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बारे में जानने योग्य कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-
- ऋषभ पंत के नाम अंडर-19 विश्व कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है| इन्होंने यह अर्धशतक 18 गेंदो में बनाया था|
- साल 2018 में 8 नवम्बर को रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया| ऋषभ पंत ने यह शतक झारखण्ड के खिलाफ बनाया था|
- भारतीय टीम के टी-20 मैच खेलने वाले सबसे युवा बल्लेबाज है| 18 साल 80 दिन की उम्र में इन्होंने अपना पहला मैच खेला था|
- आईपीएल करियर के तीसरे मैच में 40 गेंद में 69 रनों की पारी गुजरात लायंस के खिलाफ खेली|
- आईपीएल करियर में 1000 रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज है| यह रिकॉर्ड इन्होंने 20 साल 18 दिन में पूरे करके हासिल किया|
- 2016-17 रणजी ट्रॉफी में 308 रनों का विशाल स्कोर बनाकर तिहरा शतक जड़ा| और इसके साथ भारत के तिहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाडी बन गए|
- 2017-18 सत्र में टी-20 क्रिकेट दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया| इन्होंने यह शतक 32 गेंदो में बनाया था जो किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज टी-20 शतक हैं|
- ऋषभ पंत 2018 नीलामी से पहले ही दिल्ली डेयर डेविल्स द्वारा रिटेन किये गए तीन खिलाडी में से एक थे|
- दिल्ली डेयर डेविल्स के लिए साल 2018 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय थे| उनहोंने यह शतक सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ बनाया था|
- टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले पाँचवे सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज है| इन्होंने 20 साल,318 दिनों में ही अपना टेस्ट मैच में डेब्यू किया|
- ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेट-कीपर बल्लेबाज है| उनहोंने सिडनी में 4 अगस्त,2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 159 रनों की नाबाद पारी खेली थी|
- ऋषभ पंत ने अपने पहले ही मैच में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड बनाया| उन्होंने कूल सात कैच पकडे और दुनिया के ऐसे कहते विकेट-कीपर बन गए|
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी 159 रनों की पारी किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा खेली गयी सबसे बड़ी पारी है| इन्होंने पूर्व विकेट-कीपर महेंद्र सिंह धोनी का 148 रनों के स्कोर को तोडा था|
ऋषभ पंत से जुड़े कुछ प्रश्न उत्तर (Rishabh Pant FAQ)
Q. ऋषभ पन्त कौन है ?
Ans. ऋषभ पन्त एक भारतीय क्रिकेटरहै
Q. ऋषभ पन्त का धर्म क्या है?
Ans. ब्राह्मण
Q. ऋषभ पन्त किसके साथ रिलेशनशिप में थी?
Ans. गर्ल फ्रेंड
Q.ऋषभ पन्त का जन्म कहां हुआ था?
Ans. हरिद्वार, उत्तराखंड भारत
Q. ऋषभ पन्त के गर्ल फ्रेंड का क्या नाम है ?
Ans. ऋषभ पन्त के गर्ल फ्रेंड का नाम ईशा नेगी है.
Q. ईशा नेगी कौन है?
Ans. ऋषभ की गर्लफ्रेंड का नाम ईशा नेगी है जो पेशे से एक उद्यमी और इंटीरियर डिजाइनर है.
Q – ऋषभ पंत की फैमिली में कौन कौन है?
Ans. ऋषभ पंत की फैमिली में उनकी माता सरोज पंत और बहन साक्षी पंत है.
Q – ऋषभ पंत कितने रन बनाकर खेल रहे हैं?
Ans – अभी चल रहे मेच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहाँ क्लिक करे.
Q – ऋषभ पंत कौन सी टीम में है?
Ans – ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम में है और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम में है.
Q – ऋषभ पंत की उम्र क्या है?
Ans – 25 साल(2023 तक)
Q – ऋषभ पंत की पत्नी का नाम क्या है?
Ans – अविवाहित
नई पोस्ट जरुर पढ़े
जिओ ने महंगे कर दिए रिचार्ज प्लान, नए रेट की लिस्ट जारी | Jio New Recharge Plan Hinid
जिओ नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट जारी , जिओ ने महंगे कर दिए रिचार्ज प्लान, प्रीपेड रिचार्ज, जियो रिचार्ज प्लान, ताजा खबर, रिलायंस जियो (Jio), न्यू जियो रिचार्ज प्लान की फुल लिस्ट, Jio का सबसे सस्ता प्लान,जियो और एयरटेल के नए रेट्स (Jio New Recharge Plan Hinid, Jio...
पेरिस 2024 ओलंपिक, शेड्यूल, टीम, प्लेयर्स और विनर्स लिस्ट | Paris Olympic 2024 Schedule, Time Table, Players List Hindi
पेरिस 2024 ओलंपिक, शेड्यूल टीम और प्लेयर्स लिस्ट, ओलंपिक 2024 टीम, मैच डेट, लिस्ट 2024, टीम, खिलाड़ी, कुल कितनी टीम, ताजा खबर, भारत की एथलेटिक्स टीम, मालिक, गेंद , करियर, प्लेयर्स, पेरिस ओलंपिक टूर्नामेंट, पेरिस ओलंपिक के मैचों का शेड्यूल जारी (Paris Olympic 2024...
UP Hathras Stampede : कौन है नारायण साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा जिनके सत्संग में सबसे ज्यादा लोगों की मौत
Narayan Sakar Vishwa Hari alias Bhole Baba : उत्तर प्रदेश में हाथरस जनपद के सिकंदरा क्षेत्र में नारायण सरकार विश्व हरि पूर्व भोले बाबा की सत्संग में अचानक मची भगदड़ से अभी के रिपोर्ट के अनुसार 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है बताया जा रहा है कि भोले बाबा ने यूपी...
डॉ आलोक कुमार सुमन का जीवन परिचय, गोपालगंज लोकसभा | Dr. Alok Kumar Suman Biography in Hindi, Gopalganj Lok Sabha
डॉ आलोक कुमार सुमन का जीवन परिचय, गोपालगंज लोकसभा, बिहार में गोपालगंज के लोकसभा के लिए चुने गए, आलोक कुमार सुमन लोकसभा गोपालगंज लेटैस्ट न्यूज़,पार्टी, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, राजनीतिक कैरियर, बच्चे ,करियर, गोपालगंज निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य हैंl, सालाना...
मोदी कैबिनेट 2024 पोर्टफोलियो सूची | Modi Cabinet 2024 list Portfolios Hindi
2024 के लोकसभा चुनाव के बाद मोदी के कैबिनेट तथा उनके प्रोटोकालोन के बारे में विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से मिलेगा 2024 में 7 चरणों की मतगणना के बाद 4 जून 2024 की काउंटिंग करने के बाद एनडीए को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुई वहीं बीजेपी 2024 की सबसे बड़ी पार्टी के...
बिहार लोकसभा 2024 का परिणाम चुनाव | Bihar Lok Sabha 2024 election Result Hindi
बिहार लोकसभा 2024 का परिणाम चुनाव, जानिए कब कहा चुनाव और सदन प्रकार, ताज़ा खबर, कौन है, सरकारी आम चुनाव, बिहार लोकसभा ,राजनीतिक समूह, लोकसभा की पूरी लिस्ट,बिहार लोकसभा प्रत्याशी दलीय स्थिति, लोकसभा की 40 सदस्यों की विजय प्रत्याशियों का नाम, लोकसभा सीट की सूची (Bihar...
टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप अमेरिका में क्यों हो रहा है?
अमेरिकी फुटबॉल, बास्केटबॉल और बेसबॉल दुनियाभर में मशहूर हैं. ऐसे में अमेरिका क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी क्यों कर रहा है? अमेरिका में इसके क्या मायने हो सकते हैं? अमेरिका क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी क्यों कर रहा है? साल 2021 में टी-20 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप...
झारखंड के लोकसभा सीट की लिस्ट | Jharkhand Lok Sabha Seat List Hindi
झारखंड के लोकसभा सीट की लिस्ट, जानिए कब कहा चुनाव और सदन, ताज़ा खबर, कौन है, झारखंड लोकसभा ,राजनीतिक समूह, लोकसभा की पूरी लिस्ट, राजनीतिक दल, विधान सभा के सदस्य,झारखंड के सांसदों की सूची, लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र, लोकसभा सीट की सूची (Jharkhand Lok Sabha Seat List...
खौलती गर्मियों के लिए कितनी तैयार है दुनिया, कौन है जिम्मेदार
साल दर्शन गर्मी का रिकॉर्ड टूट रहा है विकास का जब करती अर्थव्यवस्था क्या इस जानलेवा तपस्वी से लाखों लोगों को जान बचाने को तैयार है ? मियामी, मेलबर्न, ढाका, फ्रीटाउन और एथेंस में महिलाओं को चीफ हीट अफसर की जिम्मेदारी दी गई है. इन अफसरों को अपने शहरों को बढ़ती...
उत्तर प्रदेश के लोकसभा सीट की लिस्ट | Uttar Pradesh Lok Sabha Seat List Hindi
उत्तर प्रदेश के लोकसभा सीट की लिस्ट, जानिए कब कहा चुनाव और सदन, ताज़ा खबर, कौन है, उत्तर प्रदेश लोकसभा ,राजनीतिक समूह, लोकसभा की पूरी लिस्ट, राजनीतिक दल, विधान सभा के सदस्य, उत्तर प्रदेश के सांसदों की सूची, लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र , लोकसभा सीट की सूची (Uttar Pradesh...
डॉ आलोक कुमार सुमन का जीवन परिचय, गोपालगंज लोकसभा | Dr. Alok Kumar Suman Biography in Hindi, Gopalganj Lok Sabha
डॉ आलोक कुमार सुमन का जीवन परिचय, गोपालगंज लोकसभा, बिहार में गोपालगंज के लोकसभा के लिए चुने गए, आलोक कुमार सुमन लोकसभा गोपालगंज लेटैस्ट न्यूज़,पार्टी, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, राजनीतिक कैरियर, बच्चे ,करियर, गोपालगंज निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य हैंl, सालाना...
क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा का जीवन परिचय, मिस वर्ल्ड 2024 | Krystyna Pyszkova Biography in Hindi, Miss World 2024 Winner
क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा का जीवन परिचय, मिस वर्ल्ड 2024, बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे , मिस वर्ल्ड 2024, क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा पति, ऊंचाई, जीवनी विकी, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद, विवाह, जाती, धर्म, संपत्ति,...
डॉली चाय वाला (सुनील पाटिल) का जीवन परिचय, लेटेस्ट न्यूज़ | Dolly Chaiwala Biography in Hindi, Real Name Sunil Patil
सूराजा ब्लॉग्स का जीवन परिचय, राजा बाबू (यूट्यूब), बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, यूट्यूब कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे , कॉमेडी वीडियो, राजा बाबू गर्लफ्रेंड, राजा बाबू पत्नी, टीम के सदस्य, ऊंचाई, जीवनी विकी, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद,...
राजा ब्लॉग्स का जीवन परिचय, राजा बाबू (यूट्यूब) | Raja vlog biography in Hindi Raja Babu Youtuber
सूराजा ब्लॉग्स का जीवन परिचय, राजा बाबू (यूट्यूब), बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, यूट्यूब कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे , कॉमेडी वीडियो, राजा बाबू गर्लफ्रेंड, राजा बाबू पत्नी, टीम के सदस्य, ऊंचाई, जीवनी विकी, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद,...