PM MITRA Yojna, जिसके अंतर्गत मिलेगा लाखों को रोजगार, जानिए कैसे
पीएम मित्र योजना 2021 (PM MITRA Scheme in Hindi), ऑनलाइन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन (Mega Integrated Textile Regions and Apparel Parks), लाभार्थी, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (Online Registration, Form, Beneficiaries, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number)
वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देने के लिए PM मित्र योजना को शुरू किया गया है केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम मित्र योजना को मंजूरी दे दी है. इस योजना का उद्देश्य टेक्सटाइल सेक्टर की वैल्यू चेन को पूर्ण रूप देना है. इस योजना के तहत देश में 7 मेगा इन्वेस्टमेंट टेक्सटाइल पार्क तैयार किए जाएंगे। इस योजना के के तहत देशभर में टेक्सटाइल मेगा पार्क पर करीब 4500 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है।
पीएम मित्र योजना 2021 (PM MITRA Scheme in Hindi)
पीएम मित्र योजना क्या है ? (What is PM MITRA Yojana)
पीएम मित्र योजना नरेंद्र मोदी योजना टेक्सटाइल क्षेत्र के लिए है. इसका पूरा नाम प्रधानमंत्री मेगा टेक्सटाइल इंटिग्रेटेड टेक्सटाइल एंड अपैरल योजना है. इस योजना के तहत सात नए टेक्सटाइल पार्क बनाए जाएंगे. सरकार के मुताबिक, इससे टेक्सटाइल और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में बहुत बड़ी क्रांति आने वाली है. इस योजना 10 राज्यों ने पहले ही इस योजना में रूचि दिखाई है। टैक्सटाइल पार्क बनाने के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेने के बाद तमिलनाडु, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, असम, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तेलंगाना अब इस योजना का हिस्सा बन कर काम करेंगे।
पीएम मित्र योजना का उद्देश्य (PM MITRA Yojana Objective)
PM MITRA योजना से बड़े पैमाने पर वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देना है वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने, बड़ा निवेश आकर्षित करने, रोजगार सृजन और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है। PM MITRA योजना के तहत एक ही जगह पर स्पिनिंग, बुनाई, प्रोसेसिंग/डाइंग और प्रिंटिंग से लेकर कपड़ों की मैन्युफैक्चरिंग का सारा काम किया जाएगा। पीएम मित्रा योजना के पूरी तरह लागू हो जाने के बाद सात लाख से ज्यादा लोगों को सीधे तौर पर रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। और 14 लाख से ज्यादा लोगों को इन-डायरेक्टली रोजगार प्राप्त होगा।
पीएम मित्र के अंतर्गत कितने लोगों को काम मिलेगा ?
पीएम मित्र के अंतर्गत 7 लाख लोगों को डायरेक्ट और 14 लाख लोगों को इनडायरेक्ट रोजगार मिलेगा। राज्यों से इसके लिए बात हो रही है। जो राज्य सस्ती जमीन, पानी देगा और लेबर आसानी से मिलेगी वहां पर ये पार्क लगाए जाएंगे।
पीएम मित्र योजना का कितना बजट है ?(PM MITRA Yojana Budget)
पीएम मित्र योजना के लिए अगले पांच सालों में 4,445 करोड़ रुपये का आवंटन किया जाएगा. मित्र पार्क्स को अलग-अलग राज्यों में स्थित ग्रीनफील्ड या ब्राउनफील्ड जगहों पर बनाया जाएगा. सभी ग्रीनफील्ड मित्र पार्क्स को विकसित करने के लिए 500 करोड़ रुपये का समर्थन दिया जाएगा. इसके अलावा सरकार के मुताबिक, ब्राउनफील्ड मित्र पार्क्स के डेवलपमेंट के लिए 200 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की जाएगी. मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को प्रतिसपर्धी प्रोत्साहन के लिए सभी मित्र पार्क्स को 300 करोड़ रुपये का सपोर्ट दिया जाएगा.
पीएम मित्र योजना टैक्सटाइल पार्क सुविधा (Textile Park Facility)
टैक्सटाइल इंडस्ट्री को ग्लोबल लेवल पर प्रतिस्पर्धी बनने, बड़े इन्वेस्टमेंट को आकर्षित करने, रोजगार के अवसर बढ़ने और टैक्सटाइल एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने में सक्षम बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। टैक्सटाइल पार्क में आपको इनक्यूबेशन सेंटर और प्लग एंड प्ले सुविधा, विकसित फैक्ट्री साइट, सड़कें, बिजली, पानी और अपशिष्ट जल प्रणाली, कॉमन प्रोसेसिंग हाउस और अन्य सुविधाएं जैसे डिजाइन सेंटर, टेस्टिंग सेंटर की भी व्यवस्था की जाएगी।एक ही जगह पर स्पिनिंग, बुनाई, प्रोसेसिंग, डाइंग और प्रिंटिंग से लेकर कपड़ों की मैन्युफैक्चरिंग तक का काम किया जाएगा। इससे लॉजिस्टिक्स की कीमत घटेगी। एक ही जगह पर पूरी वैल्यू चैन मौजूद होने की वजह से लॉजिस्टिक्स की लागत में कमी आएगी।
पीएम मित्र योजना लाभ (PM MITRA Yojana Benefit)
पीएम मित्र योजना के अंतर्गत सरकार कपड़ों का उत्पादन में न सिर्फ वृद्धि कर रही है बल्कि हमारे देश की आर्थिक व्यवस्था को भी सुदृढ़ करने की कोशिश कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लागू किए गए इस योजना के अंतर्गत लोगों को इस तरह के लाभ प्राप्त होंगे –
«— इस योजना के तहत बड़े-बड़े टेक्सटाइल पार्क की स्थापना की जाएगी जिससे भारत में वस्त्र उद्योग काफी बढ़ जाएगा जिससे देश की आर्थिक व्यवस्था में सुधार आएगी।
«— इस योजना को सबसे बड़ा लाभ आम नागरिक को प्राप्त होगा क्योंकि इस योजना के अंतर्गत जिन कंपनियों की स्थापना की जाएगी उनमें काम करने के लिए लोगों की जरूरत होगी। जिसके कारण लाखों लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। इस योजना के अंतर्गत सरकार करीब 21 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी देने के बारे में सोच रही है।
«— इस योजना के सही से लागू हो जाने के बाद जब भारत में बड़े पैमाने पर कपड़ों का उत्पादन किया जाएगा तब भारत भी अन्य देशों के साथ वस्त्र उत्पादन के क्षेत्र में प्रतियोगिता कर पाएगा।
«— देश में इतने बड़े पैमाने पर कपड़ा उत्पादन होने से देश के हर गांव व शहरों को इससे लाभ मिलेगा साथ ही लोगों की जीवन शैली में भी सुधार आएगा।
पीएम मित्र योजना से जुड़े कुछ प्रश्नोत्तर (PM MITRA Yojna FAQ)
Q : पीएम मित्र स्कीम को किसने लागू किया ?
Ans : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने!
Q : पीएम मित्र योजना के अंतर्गत किस तरह के पार्क की स्थापना की जाएगी ?
Ans : टैक्सटाइल पार्क!
Q : पीएम मित्र स्कीम का बजट कितना है ?
Ans : 4,445 करोड़ रुपये
Q : पीएम मित्र स्कीम के अंतर्गत कितने लोगों को काम मिलेगा ?
Ans : इस योजना के तहत 21 लाख लोगों को रोजगार प्राप्त होगा 7 लाख लोगों को प्रत्यक्ष रूप से और 14 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
Q भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्रीन दुनिया किस नंबर पे है ?
Ans : भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री (textile industry) दुनिया की छठा सबसे बड़ी एक्सपोर्टर है।
नई पोस्ट जरुर पढ़े
जिओ ने महंगे कर दिए रिचार्ज प्लान, नए रेट की लिस्ट जारी | Jio New Recharge Plan Hinid
जिओ नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट जारी , जिओ ने महंगे कर दिए रिचार्ज प्लान, प्रीपेड रिचार्ज, जियो रिचार्ज प्लान, ताजा खबर, रिलायंस जियो (Jio), न्यू जियो रिचार्ज प्लान की फुल लिस्ट, Jio का सबसे सस्ता प्लान,जियो और एयरटेल के नए रेट्स (Jio New Recharge Plan Hinid, Jio...
पेरिस 2024 ओलंपिक, शेड्यूल, टीम, प्लेयर्स और विनर्स लिस्ट | Paris Olympic 2024 Schedule, Time Table, Players List Hindi
पेरिस 2024 ओलंपिक, शेड्यूल टीम और प्लेयर्स लिस्ट, ओलंपिक 2024 टीम, मैच डेट, लिस्ट 2024, टीम, खिलाड़ी, कुल कितनी टीम, ताजा खबर, भारत की एथलेटिक्स टीम, मालिक, गेंद , करियर, प्लेयर्स, पेरिस ओलंपिक टूर्नामेंट, पेरिस ओलंपिक के मैचों का शेड्यूल जारी (Paris Olympic 2024...
UP Hathras Stampede : कौन है नारायण साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा जिनके सत्संग में सबसे ज्यादा लोगों की मौत
Narayan Sakar Vishwa Hari alias Bhole Baba : उत्तर प्रदेश में हाथरस जनपद के सिकंदरा क्षेत्र में नारायण सरकार विश्व हरि पूर्व भोले बाबा की सत्संग में अचानक मची भगदड़ से अभी के रिपोर्ट के अनुसार 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है बताया जा रहा है कि भोले बाबा ने यूपी...
डॉ आलोक कुमार सुमन का जीवन परिचय, गोपालगंज लोकसभा | Dr. Alok Kumar Suman Biography in Hindi, Gopalganj Lok Sabha
डॉ आलोक कुमार सुमन का जीवन परिचय, गोपालगंज लोकसभा, बिहार में गोपालगंज के लोकसभा के लिए चुने गए, आलोक कुमार सुमन लोकसभा गोपालगंज लेटैस्ट न्यूज़,पार्टी, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, राजनीतिक कैरियर, बच्चे ,करियर, गोपालगंज निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य हैंl, सालाना...
मोदी कैबिनेट 2024 पोर्टफोलियो सूची | Modi Cabinet 2024 list Portfolios Hindi
2024 के लोकसभा चुनाव के बाद मोदी के कैबिनेट तथा उनके प्रोटोकालोन के बारे में विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से मिलेगा 2024 में 7 चरणों की मतगणना के बाद 4 जून 2024 की काउंटिंग करने के बाद एनडीए को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुई वहीं बीजेपी 2024 की सबसे बड़ी पार्टी के...
बिहार लोकसभा 2024 का परिणाम चुनाव | Bihar Lok Sabha 2024 election Result Hindi
बिहार लोकसभा 2024 का परिणाम चुनाव, जानिए कब कहा चुनाव और सदन प्रकार, ताज़ा खबर, कौन है, सरकारी आम चुनाव, बिहार लोकसभा ,राजनीतिक समूह, लोकसभा की पूरी लिस्ट,बिहार लोकसभा प्रत्याशी दलीय स्थिति, लोकसभा की 40 सदस्यों की विजय प्रत्याशियों का नाम, लोकसभा सीट की सूची (Bihar...
टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप अमेरिका में क्यों हो रहा है?
अमेरिकी फुटबॉल, बास्केटबॉल और बेसबॉल दुनियाभर में मशहूर हैं. ऐसे में अमेरिका क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी क्यों कर रहा है? अमेरिका में इसके क्या मायने हो सकते हैं? अमेरिका क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी क्यों कर रहा है? साल 2021 में टी-20 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप...
झारखंड के लोकसभा सीट की लिस्ट | Jharkhand Lok Sabha Seat List Hindi
झारखंड के लोकसभा सीट की लिस्ट, जानिए कब कहा चुनाव और सदन, ताज़ा खबर, कौन है, झारखंड लोकसभा ,राजनीतिक समूह, लोकसभा की पूरी लिस्ट, राजनीतिक दल, विधान सभा के सदस्य,झारखंड के सांसदों की सूची, लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र, लोकसभा सीट की सूची (Jharkhand Lok Sabha Seat List...
खौलती गर्मियों के लिए कितनी तैयार है दुनिया, कौन है जिम्मेदार
साल दर्शन गर्मी का रिकॉर्ड टूट रहा है विकास का जब करती अर्थव्यवस्था क्या इस जानलेवा तपस्वी से लाखों लोगों को जान बचाने को तैयार है ? मियामी, मेलबर्न, ढाका, फ्रीटाउन और एथेंस में महिलाओं को चीफ हीट अफसर की जिम्मेदारी दी गई है. इन अफसरों को अपने शहरों को बढ़ती...
उत्तर प्रदेश के लोकसभा सीट की लिस्ट | Uttar Pradesh Lok Sabha Seat List Hindi
उत्तर प्रदेश के लोकसभा सीट की लिस्ट, जानिए कब कहा चुनाव और सदन, ताज़ा खबर, कौन है, उत्तर प्रदेश लोकसभा ,राजनीतिक समूह, लोकसभा की पूरी लिस्ट, राजनीतिक दल, विधान सभा के सदस्य, उत्तर प्रदेश के सांसदों की सूची, लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र , लोकसभा सीट की सूची (Uttar Pradesh...
अन्य महत्वपूर्ण दिन के बारे मे पढ़े –
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन | Pradhan Mantri Suryoday Yojana, Online Apply
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024, क्या है, ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन, लाभ, लाभार्थी, ऑनलाइन आवेदन, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, ताजा ख़बर, स्टेटस, लिस्ट, अप्लाई, रजिस्ट्रेशन, अनुदान राशि, पात्रता, दस्तावेज (PM Suryoday Yojana, Online Apply, Registration,...
लाड़ली बहना योजना 2.0 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता । MP Ladli behna yojana Rule change Online Form
Ladali behna yojna Rule change : लाडली बहन योजना के अंतर्गत दूसरे चरण की आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू की जाएगी |जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि पहले चरण में करोड़ों की संख्या में आवेदन सरकार को प्राप्त हुए थे जिसमें कई लाख लाभार्थी महिलाओं को योजना के...
हरियाणा सरकार कुंवारों पेंशन योजना 2750 रूपये प्रतिमाह, ऑनलाइन आवेदन | Haryana Government Unmarried Pension Yojana in Hindi, Online Apply
हरियाणा सरकार कुंवारों पेंशन योजना 2023, क्या है, 2750 रूपये प्रतिमाह, ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म pdf, लाभ, लाभार्थी, सूची, लिस्ट, कुवारें एवं विधुर, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, कैसे चेक करें, स्थिति, ताज़ा खबर, शुरुआत (Haryana Government Unmarried...
पीएम स्वनिधि योजना क्या है PM स्वनिधि योजना के बारे में संक्षिप्त जानकारी | What is PM Swanidhi Yojana Brief information about PM Swanidhi Yojana
पीएम स्वनिधि योजना क्या है PM स्वनिधि योजना के बारे में संक्षिप्त जानकारी, लाभ, लाभार्थी, रजिस्ट्रेशन,टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, फूल फॉर्म , आवेदन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन, अप्लाई, पात्रता, सूची, स्टेटस, दस्तावेज, ऑनलाइन पोर्टल, चयन, दस्तावेज सूचि जानकारी (What is PM Swanidhi...