छोटे बच्चे को खेल में बहुत मन लगता हैइसलिए बच्चे को खेल-खेल में पढाई की शुरुआत किया जायेगा, तो बच्चे खेलते-खेलते सिखने लगेंगे
बच्चे को खेल-खेल में पढाई की शुरुआत करे
बच्चे को खेल-खेल में पढाई की शुरुआत करे
GYAN
Image Source : Google
पैरेंट्स बच्चे को डराते रहते ही की पढाई नहीं किये तो खाना नहीं देंगे बाहर ही रख देंगे घर में नहीं आने देंगे या स्कूल से नाम कटवा देंगे जिससे बच्चे के ऊपर बुरा असर पड़ने लगता है|
बच्चे को डराए नहीं
बच्चे को डराए नहीं
GYAN
Image Source : Google
बच्चा जिस रूम में रहता है या पढता है उस रूम को पोस्टर या ज्ञानवर्धन चीजों से सजाये और रोज उसमे से अपने बच्चे को नए-नए शब्द बताते रहे|
बच्चे के रूम को सजाकर आकर्षित करे
बच्चे के रूम को सजाकर आकर्षित करे
GYAN
Image Source : Google
बच्चा का मनोबल गिरता है बच्चा का पढ़ाई में मन नहीं लगता है|और बच्चे से किसी के सामने पढ़ाई के बारे में पूछने पर पहले ही डर जाता है।
बच्चे को किसी के भी सामने न डाटे
बच्चे को किसी के भी सामने न डाटे
GYAN
Image Source : Google
पढ़ाने से जितना जल्दी नहीं समझते है उससे ज्यादा जल्दी Photo देखकर समझ जाते है क्योकि बच्चे जानते है की उनसब बुक में खेलने वाला सम्मान है।
बच्चो को फोटो वाला बुक पढ़ाये
बच्चो को फोटो वाला बुक पढ़ाये
GYAN
Image Source : Google
जो बच्चे अपने परेंट्स से बेहिचक पूछते है ,बच्चे के सारे सवाल के जबाब देना चाहिए
बच्चो के सवालों का जबाब जरूर दे
बच्चो के सवालों का जबाब जरूर दे
GYAN
Image Source : Google
बच्चो को अपना बात मनवानी है तो बच्चे के साथ अच्छे से बात करे बच्चे के बात को समझे तभी बच्चा अपने दिल की बात बता पायेगा बच्चे की बात जरूर सुनना चाहिए
बच्चे के दिल की बात जरूर सुने
बच्चे के दिल की बात जरूर सुने
GYAN
Image Source : Google
बच्चो को ऐसे जगह पर घुमाने लेके जाये जहा ज्ञान की बाते सीखने को मिले जिससे बच्चे को मनोरंजन भी हो जाए और अच्छा ज्ञान भी सिखने को मिल जाये।
बच्चो को पार्क या अच्छे-अच्छे जगहों पर घुमाने लेके जाये
बच्चो को पार्क या अच्छे-अच्छे जगहों पर घुमाने लेके जाये
GYAN
Image Source : Google
बच्चे को स्टोरी और Poem पढ़कर सुनायेताकि बच्चा जल्दी सिख जाये बच्चे को अपने तरफ से भी नदिया,पहाड़,पेड़ो आदि के बारे में बताये ताकि बच्चा आसानी से सिख ले
बच्चे को स्टोरी सुनाये
बच्चे को स्टोरी सुनाये
GYAN
Image Source : Google
बच्चे computer मोबाइल टीवी में देखकर पढ़ने लगते है तो उन्हें अच्छा भी लगता है और बहुत जल्दी सिख भी लेते है |