कपड़ों का बिज़नेस कैसे शुरू करें? और थोक कपड़े कहा से खरीदें? Kapde Ka Business Kaise Kare Hindi, Wholesale Kapde kaise khride

by | Jan 22, 2024 | बिज़नेस आइडिया | 0 comments

कपड़ों का बिज़नेस कैसे शुरू करें? और थोक कपड़े कहा से खरीदें?, लागत, कपड़ों  पालन बिजनेस क्या है, व्यापार, कपड़ों, ताजा खबर,  इतिहास , नियम , करियर, अच्छी किस्म, कपड़ों शॉपिंग, कपड़ों के लिए दुकान बनाना , देखभाल और प्रबंधन, फायदा कपड़ों हेतु स्थान का निर्माण, कपड़ों का योजना बनाये,कपड़ों की मार्केटिंग (Kapde Ka Business Kaise Kare, Wholesale Kapde kaise khride, what is Kapde business, business, Kapde, latest news, pond, career, good quality, fish species, water, planning, species selection, Kapde marketing, Source of Income)

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज के समय हर एक व्यक्ति अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहता है आज के समय कपड़ों का बिजनेस शुरू करना काफी फायदेमंद है क्योंकि भारत में जिस प्रकार फैशन का क्रेज बढ़ रहा है ऐसे में लोग कपड़े खरीदना पसंद कर रहे हैं आपको भारत के बाजार में डिजाइनिंग कपड़े मिल जाएंगे जिनकी कीमत काफी कम होती है और उनकी क्वालिटी भी अच्छी होती है ऐसे में कपड़ों का बिजनेस 2024 में शुरू करना आपके लिए फायदेमंद होगा अगर आप भी कपड़ों का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि इस बिजनेस की शुरुआत कैसे करें   आज के आर्टिकल में हम आपको आसान भाषा में बताएंगे कि आप किस प्रकार कपड़ों का बिजनेस शुरू कर सकते हैं पूरी जानकारी के लिए आप आर्टिकल पर बने रहें आईए जानते हैं|

Table of Contents

कपड़ा का बिजनेस कैसे शुरू करें? (How start clothes Business)

कपड़ों का बिजनेस कैसे शुरू करें तो हम आपको बता दे की कपड़े का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कई प्रकार की चीजों का विश्लेषण काफी गहन तरीके से करना होगा तभी जाकर आप कपड़ों के बिजनेस में सफल हो पाएंगे क्योंकि कपड़े का बिजनेस एक व्यापक और बड़े आकार का बिजनेस होता है।  मार्केट में जिस प्रकार का कंपटीशन हैं।  उसके अनुसार अगर आप कपड़े का बिजनेस शुरू नहीं करते हैं तो आप इस बिजनेस में कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे कपड़े के बिजनेस को शुरू करने के लिए हमें कई चीजों का ध्यान रखना होगा।  कपड़ों का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस हैं। जो 12 महीने आपको प्रॉफिट देगा क्योंकि भारत में आए दिन कोई ना कोई त्यौहार और शादी जैसे समारोह आयोजित होते रहते हैं। ऐसे में लोगों को कपड़ों की जरूरत होती है। इसके बारे में हम आर्टिकल में आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे इसीलिए आर्टिकल पर बने रहिएगा |

कपड़े का बिजनेस कितने प्रकार का होता है? (Type of Clothes business)

कपड़ों का बिजनेस दो प्रकार का होता है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं -:

  • रेडीमेड कपड़ों का बिजनेस
  • साड़ी सेण्टर
  • मैचिंग सेंटर
  • बुटिक शॉप
  • शादी के कपड़े का शॉप
  • रेडीमेड गारमेंट का बिजनेस
  • महिलाओं के कपड़े का बिजनेस
  • पुरुषों के कपड़े का बिजनेस
  • फैशनेबल कपड़ों का बिजनेस
  • सिर्फ जींस का बिजनेस
  • टॉप ब्रांड के बिजनेस
  • कपड़े के निर्माण का बिजनेस
  • कपड़े की सिलाई का शॉप
  • कपड़ों वाशिंग का शॉप
  • कपड़ों आयरन करने का शॉप
  • साड़ी सेण्टर
  • कपड़ो का ऑनलाइन सेल
  • कपड़ो का होलसेल
  • सेल लगाकर कपडें का बिजनेस

कपड़ा का बिजनेस कौन कर सकता है? (Who started clothes business)

कपड़ों का बिजनेस (Clothing business) कोई भी व्यक्ति शुरू कर सकता है इसके लिए कोई विशेष एजुकेशनल योग्यता की जरूरत नहीं है हालांकि अगर आप 10वीं या 12वीं पास है तो आपके लिए ऑनलाइन तरीके से भी कपड़े का बिजनेस संचालित करना आसान होगा क्योंकि आप लोगों को मालूम है कि आज लोग ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन भी बिजनेस कर रहे हैं ताकि उन्हें अधिक संख्या में कस्टमर मिल सके इससे उनके बिजनेस को आगे ले जाने में मदद मिलती है|

कपड़ा का बिजनेस खोलने में कितना पैसा लगेगा? (Investment clothing business)

कपड़ों का बिजनेस खोलने में कितना पैसा लगाना होगा इस बात पर निर्भर करेगा कि आप किस पैमाने पर बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं क्योंकि अगर आप बड़े आकार के बिजनेस शुरू करने का प्लान कर रहे हैं तो आपको शुरुआती दिनों में ₹500000 से लेकर 8 Lack रुपए तक का निवेश करना होगा और अगर आप छोटे पैमाने पर बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो आप 50000 से लेकर ₹100000 तक का निवेश कर सकते हैं।

अपने कपड़ा की बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें? (Marketing kaise kare clothes business)

आज के समय कोई भी बिजनेस बिना मार्केटिंग के संचालित कर पाना संभव नहीं है क्योंकि दुनिया पूरी तरह से डिजिटल हो गई हैं।  ऐसे में अगर आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग सोशल मीडिया या डिजिटल मार्केटिंग कंपनियों के माध्यम से करवाते हैं तो लोगों को आपका बिजनेस के बारे में जानकारी मिलेगी और अधिक संख्या में लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदने के लिए आपकी कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट या अपने जहां पर अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन तरीके से लिस्टेड किया हैं।  वहां पर आ सकेंगे इसलिए आप अपने कपड़े की बिजनेस की मार्केटिंग जरूर करें और आप अपने कपड़े बिजनेस के संबंधित वेबसाइट बनाएं ताकि लोगों को अगर ऑनलाइन कोई चीज लेनी हो उनको लेने में आसानी हो |

कपड़ा का बिजनेस में कितना मुनाफा होता है? (Profit clothes business)

कपड़ों के बिजनेस में आपको  मुनाफा कितना होगा इस बात पर निर्भर करेगा कि आप किस कमाने पर बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं एक रिपोर्ट के मुताबिक कपड़े के बिजनेस में आप 70 से 80% प्रॉफिट मार्जिन कमा सकते हैं क्योंकि कपड़े के ऊपर प्रॉफिट मार्जिन ज्यादा होती  है। ऐसे में आप काम रुपए में कपड़े खरीद कर उसे अच्छे खासे प्रॉफिट मार्जिन पर sell कर सकते हैं।  कपड़ों के बिजनेस से प्रत्येक महीने ₹100000 से लेकर अधिकतम 5 लख रुपए तक कमाया जा सकता है लेकिन इसके लिए आपके कपड़े के बिजनेस का सेल अच्छा होना चाहिए।

अन्य महत्वपूर्ण के बारे मे पढ़े – :

अकम इन्वेस्टमेंट में अच्छा बिजनेस कौन सा है?
अनपढ़ महिलाओं बिजनेस आइडिया
अमीर कैसे बना जाये
वीकेंड बिजनेस आइडिया के बारे में संक्षिप्त परिचय

होलसेल कपड़े कैसे खरीदें? (Wholesale clothes kaise khride)

होलसेल कपड़े आप कहां से खरीद सकते हैं तो हम आपको बता दें कि भारत के विभिन्न शहरों में होलसेल संबंधित कपड़े के मार्केट है जहां पर आप काम रुपए में कपड़े खरीद कर आप अपने दुकान में उन कपड़ों को बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं नीचे हम आपको कुछ बेहतरीन होलसेल कपड़े मार्केट के बारे में जानकारी दे रहे हैं आईए जानते हैं-

  • दिल्ली का सस्ता होलसेल कपड़ा मार्केट
  • सरोजनी नगर होलसेल कपड़ा मार्केट (दिल्ली)
  • लाजपत नगर होलसेल रेडीमेड कपड़ा मार्केट(दिल्ली)
  • मॉनेस्ट्री, कश्मीरी गेट (दिल्ली)

मुंबई का सबसे सस्ता कपड़ा मार्केट

  • फैशन मार्केट
  • भुवनेश्वर मार्केट
  • कोलाबा कॉजवे मार्केट
  • क्राफर्ड मार्केट
  • हीरा पन्ना मार्केट
  • फैशन स्ट्रीट मार्केट

कोलकाता में सस्ते कपड़े कहां से खरीद सकते हैं?

  • न्यू मार्केट
  • गरियाघाट रोड मार्केट
  • बड़ा बाजार
  • कॉलेज स्ट्रीट
  • गिरीश पार्क बाजार

लखनऊ में सबसे सस्ता कपड़ा कहां मिलता है ?

लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है। जिसे नवाबों का शहर किसे कहा जाता है। उत्तर प्रदेश में आपको बहुत ही पुराने और सस्ते कपड़ों  का होलसेल मार्केट  है।

  • हजरतगंज मार्केट
  • जनपथ मार्केट
  • भूतनाथ मार्केट
  • अमीनाबाद मार्केट
  • पत्रकारपुरम मार्केट

कपड़ा का बिजनेस से जुड़े कुछ प्रश्न उत्तर (clothes Business FAQ)

  • Q. सबसे कम दाम में कपड़े कहाँ मिलते हैं?
    Ans. भारत का सबसे सस्ता कपड़ा बाजार दिल्ली के गांधी नगर में स्थित है। गांधी नगर के कपड़ा बाजार को देश के अलावा एशिया का सबसे सस्ता बाजार मान जाता है।
    Q. कपड़े की दुकान का नाम क्या रखें?
    Ans. 
  • फैशन हब
  • विजया कपड़ा शॉप
  • अक्षय गारमेंट्स
  • माय क्लोथिंग शॉप
  • आरके कलेक्शन्स
  • नताशा फैशन हब
  • रेनबो बुटीक
  • सुमन फैशन कलेक्शन स्टोर

Q. भारत में सबसे बड़ा कपड़ा बाजार कहां है?
Ans. प्रति दिन मात्रा लेनदेन के मामले में सबसे बड़ा कपड़ा बाजार निस्संदेह सूरत, गुजरात है जो सिंथेटिक कपड़े और धागे के साथ-साथ पहनने के लिए तैयार कपड़ों और भारतीय जातीय महिलाओं के परिधानों के लिए जाना जाता है।
Q. भारत के राष्ट्रीय कपड़ा कौन सा है?
Ans. यूँ तो भारत सरकार ने अधिकृत तौर पर किसी भी पोषक को राष्ट्रीय पोशाक का दर्जा नहीं दिया है, लेकिन जोधपुरी कोट-पेंट को अनधिकृत रूप से भारत के राष्ट्रीय पोशाक का दर्जा प्राप्त हुआ हैं।
Q. भारत का कपड़ा राजा कौन है?
Ans.भारत में शीर्ष कपड़ा और परिधान कंपनियों में से एक अरविंद लिमिटेड को भारत में कपड़ा राजा के रूप में जाना जाता है।
Q. किस राज्य में कपड़ा कारखाने की संख्या अधिक है?
Ans. कच्चे माल और पारंपरिक रूप से कुशल श्रम की उपलब्धता के कारण महाराष्ट्र में भारत में सूती कपड़ा मिलों की सबसे बड़ी संख्या है।
Q. क्या कपड़े की दुकान लाभदायक है?
Ans. कपड़ा व्यवसाय में लाभ मार्जिन कंपनी के आकार, उत्पादन लागत और मूल्य निर्धारण रणनीतियों के आधार पर भिन्न होता है। उदाहरण के लिए, एक छोटे निर्माता का लाभ मार्जिन 10% -15% हो सकता है जबकि एक स्थापित ब्रांड का लाभ मार्जिन 50% हो सकता
Q. कपड़ों की दुकानों में मार्जिन कितना रखना चाहिए?
Ans. कपड़ों की दुकान में आप 20 से 30% प्रॉफिट मार्जिन रखें
Q. भारत में नंबर 1 कपड़ा राज्य कौन सा है?
Ans. भारत में ऐसे कई राज्य हैं जो अपने कपड़ा उत्पादन के लिए जाने जाते हैं। कपड़ा मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, गुजरात राज्य भारत में कपड़ा का सबसे बड़ा उत्पादक है, इसके बाद तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक हैं।
Q. सबसे महंगा कपड़ा कौन सा है?
Ans. ऐसा ही एक फेमस कपड़ा विकुना है जो दुनिया का सबसे महंगा फैब्रिक कहा जाता हैं।
Q. कौन सी कंपनी के कपड़े अच्छे होते हैं?
अगर आप फैशन के शौकीन हैं और ब्रांड के नाम पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो कुछ ब्रांड जैसे Gucci, Prada, Louis Vuitton, Chanel, Armani, Hermes आदि के कपड़े आपको अधिक पसंद आ सकते हैं। ये ब्रांड अपनी शैली, डिजाइन और उत्कृष्ट गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।
Q. कपड़ा की बिजनेस के लिए लोन कैसे ले?
Ans. लोन लेने के लिए अपना प्रोजेक्ट फाइल बनाकर बैंक के पास ले जाये. कपड़ा की बिजनेस के लिए मुद्रा लोन भी लिया जा सकता है.
Q कपड़ों की क्वालिटी कैसे चेक करें?
Ans. कपड़ों की क्वालिटी अगर आपको चेक करनी है तो आप कपड़े की सिलाई देखें उसके अनुसार ही आप समझ जाएंगे की कपड़े की क्वालिटी कैसी है क्योंकि अच्छे क्वालिटी के कपड़े आप लोगों ने देखे होंगे कि उसकी सिलाई काफी मजबूत और अलग तरीके की होती है जो उसे कपड़े की क्वालिटी को दर्शाता है
Q ऑनलाइन सस्ते कपड़े कहां से खरीदें
Ans. ऑनलाइन सस्ते कपड़े आप से www.gogomart. वेबसाइट से खरीद सकते हैं यहां पर आपको काफी सस्ते कपड़े मिलेंगे

Q. कपड़े की दुकान की शुरुआत कैसे करें?
Ans.

  • अपनी पूँजी इकट्ठा करें …
  • अपना GST पंजीकरण करा लें .
  • कपड़े की दुकान का स्थान सोच समझ कर चुनें .
  • कपड़े की दुकान के छोटे पैमाने पर करें
  • अपने प्रतिद्वेंदियों से सीखें
  • रचनात्मक बनिए पर अपने अस्तित्व को बरक़रार रखें
  • अपने दुकान में स्टॉक लाना और सप्लायर ढूँढना
  • जरुरत पड़ने पर कार्यकर्ताओं को नियुक्त करें
  • समय का ध्यान रखें
  • समय समय पर कपड़ों की सेल रखें और शुरुवात में डिस्काउंट दें

नई पोस्ट जरुर पढ़े

जिओ ने महंगे कर दिए रिचार्ज प्लान, नए रेट की लिस्ट जारी | Jio New Recharge Plan Hinid

जिओ नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट जारी , जिओ ने महंगे कर दिए रिचार्ज प्लान, प्रीपेड रिचार्ज, जियो रिचार्ज प्लान, ताजा खबर, रिलायंस जियो (Jio), न्यू जियो रिचार्ज प्लान की फुल लिस्ट, Jio का सबसे सस्ता प्लान,जियो और एयरटेल के नए रेट्स (Jio New Recharge Plan Hinid, Jio...

पेरिस 2024 ओलंपिक, शेड्यूल, टीम, प्लेयर्स और विनर्स लिस्ट | Paris Olympic 2024 Schedule, Time Table, Players List Hindi

पेरिस 2024 ओलंपिक, शेड्यूल टीम और प्लेयर्स लिस्ट, ओलंपिक 2024 टीम, मैच डेट, लिस्ट 2024, टीम, खिलाड़ी, कुल कितनी टीम, ताजा खबर, भारत की एथलेटिक्स टीम, मालिक, गेंद , करियर, प्लेयर्स, पेरिस ओलंपिक टूर्नामेंट, पेरिस ओलंपिक के मैचों का शेड्यूल जारी (Paris Olympic 2024...

UP Hathras Stampede : कौन है नारायण साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा जिनके सत्संग में सबसे ज्यादा लोगों की मौत

Narayan Sakar Vishwa Hari alias Bhole Baba : उत्तर प्रदेश में हाथरस जनपद के सिकंदरा क्षेत्र में नारायण सरकार विश्व हरि पूर्व भोले बाबा की सत्संग में अचानक मची भगदड़ से अभी के रिपोर्ट के अनुसार 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है बताया जा रहा है कि भोले बाबा ने यूपी...

डॉ आलोक कुमार सुमन का जीवन परिचय, गोपालगंज लोकसभा | Dr. Alok Kumar Suman Biography in Hindi, Gopalganj Lok Sabha

डॉ आलोक कुमार सुमन का जीवन परिचय, गोपालगंज लोकसभा, बिहार में गोपालगंज के लोकसभा के लिए चुने गए, आलोक कुमार सुमन लोकसभा गोपालगंज  लेटैस्ट न्यूज़,पार्टी, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, राजनीतिक कैरियर,  बच्चे ,करियर, गोपालगंज निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य हैंl, सालाना...

मोदी कैबिनेट 2024 पोर्टफोलियो सूची | Modi Cabinet 2024 list Portfolios Hindi

2024 के लोकसभा चुनाव के बाद मोदी के कैबिनेट तथा उनके प्रोटोकालोन के बारे में विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से मिलेगा 2024 में 7 चरणों की मतगणना के बाद 4 जून 2024 की काउंटिंग करने के बाद एनडीए को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुई वहीं बीजेपी 2024 की सबसे बड़ी पार्टी के...

बिहार लोकसभा 2024 का परिणाम चुनाव | Bihar Lok Sabha 2024 election Result Hindi

बिहार लोकसभा 2024 का परिणाम चुनाव, जानिए कब कहा चुनाव और सदन प्रकार, ताज़ा खबर, कौन है, सरकारी आम चुनाव, बिहार लोकसभा ,राजनीतिक समूह, लोकसभा की पूरी लिस्ट,बिहार लोकसभा प्रत्याशी दलीय स्थिति, लोकसभा की 40 सदस्यों की विजय प्रत्याशियों का नाम, लोकसभा सीट की सूची (Bihar...

टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप अमेरिका में क्यों हो रहा है?

अमेरिकी फुटबॉल, बास्केटबॉल और बेसबॉल दुनियाभर में मशहूर हैं. ऐसे में अमेरिका क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी क्यों कर रहा है? अमेरिका में इसके क्या मायने हो सकते हैं?  अमेरिका क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी क्यों कर रहा है? साल 2021 में टी-20 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप...

झारखंड के लोकसभा सीट की लिस्ट | Jharkhand Lok Sabha Seat List Hindi

झारखंड के लोकसभा सीट की लिस्ट, जानिए कब कहा चुनाव और सदन, ताज़ा खबर, कौन है, झारखंड लोकसभा ,राजनीतिक समूह, लोकसभा की पूरी लिस्ट, राजनीतिक दल, विधान सभा के सदस्य,झारखंड के सांसदों की सूची, लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र, लोकसभा सीट की सूची (Jharkhand Lok Sabha Seat List...

खौलती गर्मियों के लिए कितनी तैयार है दुनिया, कौन है जिम्मेदार

साल दर्शन गर्मी का रिकॉर्ड टूट रहा है विकास का जब करती अर्थव्यवस्था क्या इस जानलेवा तपस्वी से लाखों लोगों को जान बचाने को तैयार है ?  मियामी, मेलबर्न, ढाका, फ्रीटाउन और एथेंस में महिलाओं को चीफ हीट अफसर की जिम्मेदारी दी गई है. इन अफसरों को अपने शहरों को बढ़ती...

उत्तर प्रदेश के लोकसभा सीट की लिस्ट | Uttar Pradesh Lok Sabha Seat List Hindi

उत्तर प्रदेश के लोकसभा सीट की लिस्ट, जानिए कब कहा चुनाव और सदन, ताज़ा खबर, कौन है,  उत्तर प्रदेश लोकसभा ,राजनीतिक समूह, लोकसभा की पूरी लिस्ट, राजनीतिक दल, विधान सभा के सदस्य, उत्तर प्रदेश के सांसदों की सूची, लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र , लोकसभा सीट की सूची  (Uttar Pradesh...

RELATED ARTICLES
घर बैठे बिना पैसे लगाए महीने में 50000 कमाए | without investing money Earn 50000 every month

घर बैठे बिना पैसे लगाए महीने में 50000 कमाए | without investing money Earn 50000 every month

घर बैठे बिना पैसे लगाए महीने में 50000 कमाए, व्यापार, ताजा खबर, सीजनल बिजनेस, इतिहास, नियम , करियर, अच्छी किस्म,सर्दी के मौसम के लिए बिजनेस, देखभाल और प्रबंधन, बिजनेस या स्थान का निर्माण, कमाई, पानी,  कंपटीशन काम और मुनाफा ज्यादा ,ब्लॉगिंग कर सकते हैं, यूट्यूब चैनल...

सर्दियों में कौन सा बिजनेस करें, लागत, प्रॉफिट। How start Winter Business Ideas in Hindi

सर्दियों में कौन सा बिजनेस करें, लागत, प्रॉफिट। How start Winter Business Ideas in Hindi

सर्दियों में कौन सा बिजनेस करें, लागत, सर्दियों बिजनेस क्या है, व्यापार, ताजा खबर, सीजनल बिजनेस, इतिहास, नियम , करियर, अच्छी किस्म, सर्दी के मौसम, सर्दी के मौसम के लिए बिजनेस, देखभाल और प्रबंधन, बिजनेस या स्थान का निर्माण, कमाई, पानी,  योजना बनाये,स्वेटर का बिजनेस,...

मछली पालन बिजनेस कैसे शुरू करें, लागत, प्रॉफिट। How to start Best fish farming Business in Hindi

मछली पालन बिजनेस कैसे शुरू करें, लागत, प्रॉफिट। How to start Best fish farming Business in Hindi

मछली पालन बिजनेस कैसे शुरू करें, लागत, मछली पालन बिजनेस क्या है, व्यापार, मछली, ताजा खबर, तालाब, मछली पालन, इतिहास , नियम , करियर, अच्छी किस्म, फिश फार्मिंग, मछली के लिए तालाब बनाना , देखभाल और प्रबंधन, फायदा मत्स्य पालन हेतु तालाब या स्थान का निर्माण, मछलियों की...

सब्जी का बिजनेस के बारे में संपूर्ण जानकारी | Vegetable Business Complete information Hindi

सब्जी का बिजनेस के बारे में संपूर्ण जानकारी | Vegetable Business Complete information Hindi

यदि आप स्मार्ट और स्माल बिजनेस की की तलाश में है तो आज आप तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही हेल्पफुल होगा आज के इस आर्टिकल में सब्जी की बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी (Vegetable Business Complete information) साथ में सब्जी की बिजनेस कैसे करते (how to do vegetable...