क्या आपको पता है सबसे ज्यादा धनी लोग कहां रहते हैं
Images Source : Google
अगर दुनिया के अरबपतियों की संख्या की बात हो तो अमेरिकी शहरों का नंबर सबसे ऊपर आता है.
Images Source : Google
ब्रिटिश कंपनी हेनली एंड पार्टनर्स ने सबसे धनी शहरों की सूची जारी की है. देखिए, कौन से दस शहरों में रहते हैं सबसे ज्यादा अरबपति.
Images Source : Google
अमेरिका का शहर न्यूयॉर्क अरबपतियों की संख्या के मामले में सबसे ऊपर है. पिछले साल 31 दिसंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक यहां 3,40,000 अरबपति रहते थे.
Images Source : Google
सबसे धनी है न्यूयॉर्क
जापान की राजधानी टोक्यो दूसरे नंबर पर है. वहां 2,90,000 मिलियनेयर यानी अरबपति, 250 सेंटी-मिलियनेयर यानी सौ-अरबपति और 14 बिलियनेयर यानी खरबपति रहते हैं.
Images Source : Google
टोक्यो
अमेरिका के सैनफ्रांसिस्को और सिलिकन वैली का धनी शहरों की सूची में तीसरा नंबर है. वहां 2,85,000 अरबपति, 629 सौ-अरबपति और 63 खरबपति रहते हैं.
Images Source : Google
द बे एरिया
2022 में 2,800 से ज्यादा धनी लोगों ने सिंगापुर को अपना घर बनाया. अब वहां 2,40,100 अरबपति हैं. 329 सौ-अरबपति और 27 खरबपति भी हैं.
Images Source : Google
सिंगापुर
अमेरिकी शहर लॉस एंजेल्स छठे नंबर पर है. वहां 2,05,000 अरबपति हैं. 480 सौ-अरबपति और 42 खरबपति भी लॉस एंजेल्स में रहते हैं.
Images Source : Google
लॉस एंजेल्स
हांग कांग 1,29,500 अरबपतियों का घर है. साथ ही, 290 दस-अरबपतियों और 32 खरबपतियों के साथ यह शहर सातवें नंबर पर है.
Images Source : Google
हांग कांग
चीन की राजधानी बीजिंग धनी शहरों की सूची में आठवें नंबर पर है. वहां 1,28,200 अरबपति हैं जबकि 354 दस-अरबपति और 43 खरबपति भी हैं.
Images Source : Google
बीजिंग
चीन का एक और शहर शंघाई भी इस सूची में शामिल हुआ है. शंघाई में 1,27,200 अरबपति, 332 दस-अरबपति और 40 खरबपतियों के घर हैं.
Images Source : Google
शंघाई
दसवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे बड़ा शहर सिडनी है, जहां 1,26,900 लोगों की संपत्ति एक मिलियन डॉलर से ज्यादा है.