50 साल से कैद 2,268 किलो वजनी व्हेल लोलिता
Images Source :
Google
आजाद होने वाली है 50 साल बाद आजाद होगी किलर व्हेल लोलिता
Images Source : Google
57 साल की लोलिता एक ओर्का है. ओर्का व्हेल एक किलर व्हेल होती हैं. लोलिता को 1970 में सिएटल के पास पकड़ा गया था.
Images Source : Google
कहानी लोलिता की
मियामी सीएक्वारियम ने कहा कि वह गैर लाभकारी फ्रेंड्स ऑफ लोलिता के साथ करार पर पहुंच गया है.
Images Source : Google
लोलिता के अब अच्छे दिन आने वाले हैं
लोलिता को अगले दो साल में प्रशांत महासागर में छोड़ दिया जाएगा. वह अपने प्राकृतिक निवास स्थान यानी समंदर में रहने चली जाएगी.
Images Source : Google
मिल जाएगा नया ठिकाना
सीएक्वारियम में लोलिता को देखने हर दिन हजारों लोग पहुंचते हैं. सालों से लोलिता लोगों का मनोरंजन कर रही थी.
Images Source : Google
लोलिता के दीवाने
मियामी हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक लोलिता को उसके प्राकृतिक निवास में वापस लाने की योजना को संघीय मंजूरी की जरूरत है.
Images Source : Google
आजादी के लिए कागजी कार्यवाही
लोलिता की मां जिसका नाम ओशियन सन है, आज भी प्रशांत उत्तर पश्चिम में आजाद घूम रही है.
Images Source : Google
जब मां से मुलाकात होगी
उसकी उम्र अनुमानित 90 साल है. यही कारण है कि अधिकार कार्यकर्ताओं की दलील है कि लोलिता भी लंबी आयु तक जिंदा रह सकती है.
Images Source : Google
स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद!अगली स्टोरी पढ़ें
CLICK HERE
Image Source :
Google
White Dotted Arrow