दिल्ली मेट्रो में उर्फी जैसे कपड़ों वाली लड़की पर छिड़ गई बहस  #delhimetro

Images Source : Google

'जो चाहूं वो करूंगी, मेरी लाइफ'... सामने आई #delhimetro वाली लड़की, लोगों पर भड़की 

Images Source : Google

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाली एक लड़की काफी ट्रोल हो रही है. वजह है उसके छोटे कपड़े. वह ब्रालेट और स्कर्ट पहने दिखाई दी.

Images Source : Google

लड़की की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि वह एक्ट्रेस उर्फी जावेद को कॉपी कर रही है.   

Images Source : Google

जबकि कई लोग पब्लिक प्लेस में शॉर्ट ड्रेस पहने जाने का विरोध कर रहे हैं. इस लड़की ने इंडिया टुडे को इंटरव्यू दिया है.

Images Source : Google

लड़की का नाम रिदम छनाना (19) है. उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल होने से लेकर अपने कपड़ों के पीछे की कहानी तक, सबकुछ बताया है.

Images Source : Google

रिदम ने कहा, 'मैं क्या पहनना चाहती हूं इसकी मुझे आजादी है. मैं ये पब्लिसिटी स्टंट या फेमस होने के लिए नहीं कर रही. मुझे लोगों की परवाह नहीं कि वो क्या सोचते हैं.'

Images Source : Google

उन्होंने कहा, 'मैं उर्फी जावेद से प्रेरित नहीं हूं. मुझे तो अभी तक पता भी नहीं था वो कौन है, मेरे एक दोस्त ने हाल में ही मुझे उसकी तस्वीर दिखाई है.' 

Images Source : Google

रिदम बोली, 'हालांकि, मैंने उसकी कहानी जानने के बाद उसके बारे में देखा.' उन्होंने कहा कि उनका परिवार भी इससे खुश नहीं है और पड़ोसियों से धमकी मिलती हैं.

Images Source : Google

उन्होंने कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या बोलते हैं. रिदम के वायरल होने के बाद डीएमआरसी ने भी मामले पर बयान जारी किया था.

Images Source : Google

इस मामले में उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो में ट्रेन के भीतर वीडियोग्राफी करने की कोई पॉलिसी नहीं है. 'यह अजीब है कि डीएमआरसी अब अपने ही नियम भूल गई है.' 

Images Source : Google

उन्होंने कहा, 'अगर उनको मेरे कपड़ों से दिक्कत है, तो उन्हें उनसे भी होनी चाहिए, जो इसे रिकॉर्ड कर रहे हैं. पसंद एक दिन में नहीं आती, ये प्रोसेस है.'

Images Source : Google

रिदम ने कहा, 'मैं भी एक रूढ़िवादी परिवार से आती हूं, जहां मुझे अपनी पसंद का कुछ करने की आजादी नहीं है. लेकिन एक दिन मैंने सोचा जो चाहूंगी वो करूंगी, ये मेरी जिंदगी है.'

Images Source : Google

उन्होंने आगे कहा, 'मैं कई महीनों से ऐसे ही ट्रैवल कर रही हूं. यह अब वायरल हुआ है. मुझे दिल्ली की पिंक लाइन पर ट्रैवल भी नहीं करने दिया जाता.'

Images Source : Google

रिदम ने कहा, 'दूसरी किसी लाइन में कोई परेशानी नहीं हुई.' उन्होंने कहा कि उन्हें सुरक्षा को लेकर समस्या नहीं है. लोगों के कमेंट्स सुन सुनकर अब इग्नोर करना सीख लिया है. 

Images Source : Google

स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद!अगली स्टोरी पढ़ें

Image Source : Google

White Dotted Arrow